अकबरपुर में दो युवक गिरफ्तार:सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद वसीम अकरम और एक नाबालिग गोरे कुमार के रूप में हुई है। मोहम्मद वसीम अकरम अकबरपुर गांव का रहने वाला है, जबकि गोरे कुमार पच रूखी गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी आपस में झगड़ा कर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और दोनों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। मामला कांड संख्या 349/25 के तहत दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
