टोल प्लाजा के पास अवैध बैरियर का विरोध:अयोध्या के मीठे गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम पर लगाए आरोप

जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में मीठे गांव स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा पर नया विवाद सामने आया है। टोल कर्मचारियों ने कुचेरा बाजार से शाहगंज स्टेट हाईवे पर अवैध बैरियर लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठे गांव में टोल प्लाजा बनाया है। टोल से 2 किलोमीटर पहले कुचेरा बाजार से पिपरी जलालपुर होते हुए अंबेडकर नगर जाने वाला राजकीय राजमार्ग है। पिछले साल भी इसी जगह टोल कर्मचारियों के दबाव में पुलिस ने दो होमगार्ड लगाकर अवैध वसूली की थी। विरोध के बाद बैरियर हटा लिया गया था। एक साल बाद टोल कर्मचारियों ने फिर स्टेट हाईवे के किनारे दो पिलर लगा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि टोल कर्मचारी उनसे जबरन अनापत्ति एफिडेविट पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं। टोल कर्मचारी डीएम और एसडीएम के आदेश का हवाला दे रहे हैं। एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि यह कदम दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। बुधवार को टोल कर्मचारियों ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों को अनापत्ति शपथ पत्र पर हस्ताक्षर के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने शपथ पत्र देखकर वहां से भागकर बैरियर स्थल पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम पर टोल कर्मियों से सांठगांठ कर अवैध बैरियर लगवाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान ने एसडीएम को फोन कर अवैध बैरियर लगाने से मना कर दिया। उन्होंने एसडीएम को ऐसा कोई काम न करने की सलाह दी, जिससे उन पर आरोप लगें।

Jul 23, 2025 - 17:47
 0
टोल प्लाजा के पास अवैध बैरियर का विरोध:अयोध्या के मीठे गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम पर लगाए आरोप
जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में मीठे गांव स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा पर नया विवाद सामने आया है। टोल कर्मचारियों ने कुचेरा बाजार से शाहगंज स्टेट हाईवे पर अवैध बैरियर लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठे गांव में टोल प्लाजा बनाया है। टोल से 2 किलोमीटर पहले कुचेरा बाजार से पिपरी जलालपुर होते हुए अंबेडकर नगर जाने वाला राजकीय राजमार्ग है। पिछले साल भी इसी जगह टोल कर्मचारियों के दबाव में पुलिस ने दो होमगार्ड लगाकर अवैध वसूली की थी। विरोध के बाद बैरियर हटा लिया गया था। एक साल बाद टोल कर्मचारियों ने फिर स्टेट हाईवे के किनारे दो पिलर लगा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि टोल कर्मचारी उनसे जबरन अनापत्ति एफिडेविट पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं। टोल कर्मचारी डीएम और एसडीएम के आदेश का हवाला दे रहे हैं। एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि यह कदम दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। बुधवार को टोल कर्मचारियों ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों को अनापत्ति शपथ पत्र पर हस्ताक्षर के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने शपथ पत्र देखकर वहां से भागकर बैरियर स्थल पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम पर टोल कर्मियों से सांठगांठ कर अवैध बैरियर लगवाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान ने एसडीएम को फोन कर अवैध बैरियर लगाने से मना कर दिया। उन्होंने एसडीएम को ऐसा कोई काम न करने की सलाह दी, जिससे उन पर आरोप लगें।