बीजेपी समर्थक की 2 हजार में हुई थी हत्या:पटना में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख की मिली थी सुपारी; पॉलिटिकल मतभेद में ली जान
बीजेपी समर्थक सुरेन्द्र प्रसाद की हत्या का बुधवार को पटना में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में रतन कुमार (19) को गिरफ्तार किया है। घटना में रतन के अलावा भी दो लोग हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। रतन ने पुलिस को बताया है कि 2 लाख रुपए में सुपारी ली थी। एडवांस के तौर पर अभी 2 हजार रुपए मिले थे। शेष रुपए एक दो दिन में मिलने वाले थे, उससे पहले पकड़ा गया। उसके पास से घटना में शामिल हथियार एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। हत्या के बाद भाग गया था देवघर पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटना के बाद रतन देवघर चला गया था। हालांकि इस बात से यह इनकार कर रहा है। रतन ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर राजनीति के चलते घटना को अंजाम दिया। सुरेन्द्र प्रसाद लोकल स्तर पर वोकल थे, जो इनके प्रतिद्वंद्वियों को खटक रहा था। लोकल बॉडी की राजनीति में ज्यादा सक्रिय थे, पंचायती भी करते थे। जनप्रतिनिधियों तक पीड़ित लोगों की समस्या पहुंचाते थे, इसी बात विवाद में सुपारी दी गई थी। 12 जुलाई की रात हुई घटना मृतक सुरेन्द्र प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी ने रंजीत पासवान, पूर्व मुखिया जय प्रकाश पासवान के खिलाफ पिपरा थाने में हत्या कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों को नामजद आरोपी बनाया था। 12 जुलाई को पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खेत में काम करते वक्त मारी थी गोली सुरेंद्र रात में खाना खाने के बाद बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 के किनारे स्थित अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने सुरेंद्र पर कई राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
