डॉ. अमित भट्टाचार्य बने भट्टा दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष:पूर्णिया में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग, कमिटी से पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी जुड़े थे
पूर्णिया में कड़ी सुरक्षा के बीच 16 साल बाद भट्टा दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट कमेटी की नई कार्यकारिणी के लिए रविवार को वोटिंग हुई। प्रेसिडेंट पद पर डॉ. अमित कुमार भट्टाचार्य ने बाजी मारी है। जबकि सेक्रेटरी के लिए सुचित्र कुमार घोष और कोषाध्यक्ष पद पर शुभोजीत दास को जीत मिली है। तीनों ही नव निर्वाचित सदस्य अगले दो सालों तक कमेटी की कमान संभालेंगे। नई कार्यकारिणी के गठन से बंगाली समुदाय के लोगों में हर्ष का माहौल है। निर्णायक मंडल ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सदस्यों को जीत की बधाई दी। नए सदस्यों को गुलाल लगाकर जीत की माला पहनाई। लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी। तीनों पद के लिए दो-दो कैंडिडेट मैदान में थे अध्यक्ष पद पर डॉ. अमित कुमार भट्टाचार्य को 355 वोटों से जीत मिली है। उन्हें 1026 वोट मिले। जबकि गौतम भौमिक को 671 वोट से संतोष करना पड़ा। सचिव पद के लिए हुई वोटिंग में सुचित्र कुमार घोष को 991 वोट मिले। 277 वोटों से त्रिदीप कुमार दास को हराया। कोषाध्यक्ष पद पर शुभोजीत दास को 260 वोटों से जीत मिली। शुभोजीत दास को कुल 976 वोट मिले, जबकि उज्वल कुमार दास 716 वोट ही ला सके। सभी के लिए अलग अलग रंगों वाले बैलेट पेपर बनाए गए थे। कमिटी का 110 साल पुराना इतिहास चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए भट्टा टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने खुद मोर्चा संभाल रखा था। 110 साल पुराने इस पूजा समिति से देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी जुड़े थे। जिले में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों के लिए ये चुनाव किसी असेंबली इलेक्शन की तरह मायने रखता है। जिसमें जिले भर से बंगाली समुदाय के लोग अपना सारा काम छोड़ वोटिंग करने पहुंचते हैं।
