भिवानी में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:एक माह पहले बहन की ससुराल वालों ने की थी हत्या, एक दि के पुलिस रिमांड पर पूछताछ
भिवानी के थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने खानक निवासी प्रदीप हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल। गांव खानक निवासी मंगल ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा संजय की दो लड़कियों की शादी अलखपुरा निवासी संजय व राममेहर से की गई थी। दिनांक 24 जून को उनकी चचेरी बहन संतोष के साथ उसके पति संजय ने लड़ाई झगड़ा करके चोट मार दी थी। इसके बाद परिवारजन अस्पताल में इलाज करवाने के बाद उनकी लड़कियों को खानक घर पर लेकर आ गए थे। इसके बाद शिकायतकर्ता अपने चचेरे भाई प्रदीप व अन्य के साथ मिलकर रात को उनकी बहनों कविता व संतोष के ससुराल गांव अलखपुरा में उनका सामान लेने के लिए गए थे। जहां पर ससुरालजनों के द्वारा मारपीट करने पर प्रदीप को चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस थाना बवानीखेड़ा में दर्ज किया था। एक दिन के रिमांड पर थाना बवानीखेड़ा प्रबंधक निरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि प्रदीप हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी के अलपुरा निवासी संजय, राममेहर व अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
