Google Pixel 10 का डिजाइन हो गया लीक, जानें कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी
गूगल अपने नए फोन Google Pixel 10 पर काम कर रहा है। हाल ही में गूगल के अगले फ्लैगशिप फोन के आधिकारिक जैसे दिखने वाले रेंडर्स एक नई लीक सामने आई है। इससे आगामी Pixel 10 का पूरा लुक पता चला है, जिसमें ब्राइट कलर्स और पिछले डिवाइसेस से मिलता जुलाता डिजाइन है। Google Pixel 10 डिजाइनएंड्रोइड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट में नए रेंडर का खुलासा हुआ है। गूगल का आगामी फ्लैगशिप कई नए रंगों में नजर आया है, जिनमें ओब्सीडियन, इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमोनसेलो शामिल हैं। हालांकि, ओब्सीडियन कलर पिक्सल 9 में भी था, बाकी तीन कलर बिल्कुल नए हैं। आगामी फोन के पूरे डिजाइन में पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। लेकिन कलर्स नए हैं। डिजाइन की बात करें तो वाइजर कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर बाकी सब कुछ लगभग पहले जैसा है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में पिक्सल 10 में से एक लंबा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें नया टेलीफोटो शूटर शामिल है। पहले ये कैमरा पिक्सल सीरीज के ज्यादा महंगे प्रो मॉडल्स में ही उपलब्ध था। Google Pixel 10 स्पेसिफिकेशन्सलीक्स और अफवाहों के मुताबिक, Google Pixel 10 में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले में सुऱक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 होगा। Google Pixel 10 की पूरी लाइनअप में नया 3nm बेस्ड Tensor G5 चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन में 4,970mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 29W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 1/2.0 इंच 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

गूगल अपने नए फोन Google Pixel 10 पर काम कर रहा है। हाल ही में गूगल के अगले फ्लैगशिप फोन के आधिकारिक जैसे दिखने वाले रेंडर्स एक नई लीक सामने आई है। इससे आगामी Pixel 10 का पूरा लुक पता चला है, जिसमें ब्राइट कलर्स और पिछले डिवाइसेस से मिलता जुलाता डिजाइन है।
Google Pixel 10 डिजाइन
एंड्रोइड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट में नए रेंडर का खुलासा हुआ है। गूगल का आगामी फ्लैगशिप कई नए रंगों में नजर आया है, जिनमें ओब्सीडियन, इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमोनसेलो शामिल हैं। हालांकि, ओब्सीडियन कलर पिक्सल 9 में भी था, बाकी तीन कलर बिल्कुल नए हैं। आगामी फोन के पूरे डिजाइन में पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। लेकिन कलर्स नए हैं। डिजाइन की बात करें तो वाइजर कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर बाकी सब कुछ लगभग पहले जैसा है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में पिक्सल 10 में से एक लंबा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें नया टेलीफोटो शूटर शामिल है। पहले ये कैमरा पिक्सल सीरीज के ज्यादा महंगे प्रो मॉडल्स में ही उपलब्ध था।
Google Pixel 10 स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स और अफवाहों के मुताबिक, Google Pixel 10 में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले में सुऱक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 होगा। Google Pixel 10 की पूरी लाइनअप में नया 3nm बेस्ड Tensor G5 चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन में 4,970mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 29W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 1/2.0 इंच 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।