खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने हेतु मतदान पार्टियों की हुई रवानगी।
खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने हेतु मतदान पार्टियों की हुई रवानगी।

खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने हेतु मतदान पार्टियों की हुई रवानगी।
खटीमा 23 जुलाई 2025 सूचना।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु खटीमा मंडी से मतदान पार्टियों की मतदान हेतु रवानगी व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण होता है, इसलिए सभी मतदान अधिकारी सावधानी व आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले व समय से मतदान प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कोई भी मतदान अधिकारी किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे,व अपने मतदान स्थल पर ही प्रवास करेंगे । उन्होंने सेक्टर, जोनल मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियों की अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना कंट्रोल रूम व आर ओ को देना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान दिवस को सभी जोनल, सैक्टर मैजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा सुरक्षा बल अपने मतदान पार्टियों के साथ जायेंगे व साथ आयेंगे।
आरओ आनंद सिंह नेगी ने बताया कि खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने हेतु 248 मतदान पार्टिया 69 बसों से रवाना हुई व 25 मतदान पार्टिया रिजर्व में रखी गई है।
निरीक्षण दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, आरओ आनंद सिंह नेगी व एआरओ मौजूद थे