कैथल में सड़क हादसे में युवक की मौत:कांवड़ियों का स्वागत करने गया था, कोथली लेकर रिश्तेदार आए, वापस चल पड़ा
कैथल के गांव ग्योंग व कठवाड़ के बीच कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए नरड़ से गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने अन्य साथियों सहित गांव नरड़ से टीक जा रहा था। उनके गांव के ही कुछ युवक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे, जो बुधवार को दोपहर के समय वापस लौट रहे थे। वह अपने अन्य दोस्तों के साथ उनका स्वागत करने के लिए गांव टीक चल गया। वापस आते समय ग्योंग और कठवाड़ के बीच पहुंचते ही हादसा हो गया। पक्की मेढ़ पर पड़ा मिला घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक बाइक सहित खेत में पक्की मेढ़ पर पड़ा हुआ था और उसका सिर मेढ़ से टकराकर हुआ था। वे उसे तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान गांव नरड़ निवासी करीब 25 वर्षीय श्यामलाल के रूप में हुई है। आठ माह की बेटी अस्पताल पहुंचे श्याम लाल के चचेरे भाई राजेश ने बताया कि वे सुबह अपने गांव के कांवड़ियों का स्वागत करने और उनका फल फ्रूट इत्यादि देने के लिए गांव टीक गए हुए थे। वहां पर श्यामलाल के पास उनके परिवार से फोन आ गया कि उसके घर पर रिश्तेदार कोथली लेकर आए हुए हैं। वह तुरंत वहां से चल पड़ा। वापस आते समय उसके साथ दुर्घटना हो गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे पर परिजनों बताया कि श्यामलाल की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। उसकी 8 महीने की एक बेटी है। परिवार में उसके माता-पिता व पत्नी भी है। वह शुगर मिल में काम करता था। यह संबंध में सदर थाना के जांच अधिकारी सलिंदर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
