मेरठ में युवक की हत्या का लाइव VIDEO:12 सेकेंड में मारी 3 गोली, एक दिन पहले मिली थी डेडबॉडी, रंजिशन आंखों के सामने कराई हत्या
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में 1 अक्टूबर को आदिल की डेडबॉडी मिली थी। 1 अक्टूबर को आदिल की गोली मारकर हत्या करने का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया था। लेकिन 2 अक्टूबर को उसकी हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक आदिल के गोली मारता हुआ नजर आ रहा है। जब आरोपी ने आदिल की गोली मारकर हत्या की तो उसने अपना वीडियो भी मोबाइल से शूट कराया। बाद में कुछ लोगों से इसे सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है वो फेक भी हो सकता है। लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसकी गोली मारकर हत्या साफ दिख रही है। हत्या के लाइव वीडियो में क्या है 12 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह हत्या का लाइव वीडियो है। इसमें आदिल जिसकी हत्या की गई है वो काली शर्ट और नीले जींस पहना हुआ है। आदिल खेत में ट्यूबवेल के पास जमीन पर अचेत हालत में पड़ा दिख रहा है। सामने एक युवक उस पर पिस्टल से फायर करता दिख रहा है। एक तीसरा युवक उसका वीडियो शूट कर रहा है। वीडियो शूट करने वाले की केवल आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। जो हत्यारोपित को इंस्ट्रक्शन दे रहा है कि उसे अब क्या करना है। वहीं आरोपित पिस्टल से आदिल पर फायर करता साफ नजर आ रहा है। वीडियो में उसका चेहरा भी दिख रहा है। आरोपी ने 12 सेकेंड में 3 राउंड फायर किए। उसने सामने पड़े आदिल के सीने पर लगातार फायर किए हैं। 1 अक्टूबर को जो हुआ वो पढ़िए बुधवार 1 अक्टूबर को मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में युवक की डेडबॉडी मिली। शव की पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधना वाली गली निवासी आदिल (25) के रूप में हुई। राहगीरों ने नरहेड़ा में ट्यूबवेल के पास युवक की लाश पड़ी देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को ट्यूबवेल के पास फेंका गया था। बुधवार को सामने आई, जब नरहेड़ा गांव निवासी फेरे नाम का व्यक्ति अपने खेत पर जा रहा था। उसने उपदेश नाम के ग्रामीण के ट्यूबवेल के पास 25 साल के युवक का शव देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। आशंका है कि युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गई है। रंजिशन हत्या के बाद बाइक से भागे आरोपी हत्या के बाद आरोपियों ने बाइक से भागने का एक वीडियो और बनाया। वो वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 2 युवक एक बाइक पर जाते दिख रहे हैं। इसमें एक युवक का नाम हमजा बताया जा रहा है। आरोप है कि हमजा ने ही आदिल की हत्या कराई है। बाइक चलाने वाला युवक हमजा बताया जा रहा है। रंजिशन हमजा ने ही अपने किसी जानकार युवक से अपनी आंखों के सामने खड़े होकर आदिल की हत्या कराई है। उसका वीडियो शूट किया इसके बाद उसे वायरल कराया है। पुलिस फिलहाल हमजा की भी तलाश कर रही है वो इस वक्त फरार है। वीडियो में जो युवक फायरिंग करता दिख रहा है वही युवक हमजा के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जाता इस वीडियो में दिख रहा है। एआई जनरेटेड बताया जा रहा वीडियो बुधवार को आदिल को गोली मारने का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया था। पुलिस ने इस फोटो को एआई जनरेटेड बताया। पुलिस के अनुसार मृतक को सामने से गोली नहीं लगी है। इसलिए जो फोटो वायरल है वो भ्रामक है। जब हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है तो उसे भी एआई जनरेटेड बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सच्चाई की जांच भी करा रही है। पहचान कराने के लिए 2 टीमें लगीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... मेरठ में खेत में मिली युवक की डेडबॉडी:आसपास के CCTV खंगाल रही पुलिस, ग्रामीण बोले- गोली मारी गई
