आगरा में निकली 400 साल पुरानी दशहरा यात्रा:70 से अधिक झाकियां रहीं शामिल, सेंट जॉन्स चौराहे पर हुआ समापन

आगरा के लोहामंडी स्थित श्रीराम चंद्र जी महाराज मंदिर से सोमवार को 400 साल पुरानी दशहरा शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में 70 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संदेश देने वाली झांकियां शामिल हुईं। यात्रा सेंट जोन्स चौराहे पर रावण दहन स्थल पर सम्पन्न हुई। देखिए यात्रा की तस्वीरें शुभारंभ भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती के साथ समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग, मुकेश जैन, रिंकेश अग्रवाल और आयोजन समिति अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया। झांकियों में कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन लीला, पंचमुखी हनुमान, श्रीकृष्ण जन्म, मां काली का राक्षस वध, राधा-कृष्ण, श्रीराम-रावण युद्ध, राम-लक्ष्मण की कैद से मुक्ति जैसे दृश्य प्रमुख आकर्षण रहे। इसके अलावा समाज को संदेश देती बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ-पेड़ लगाओ और ऑपरेशन सिंदूर जैसी झांकियां भी शामिल की गईं। शोभायात्रा तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजामंडी और एमजी रोड होते हुए सेंट जॉन्स चौराहे पर पहुंची, जहां रावण दहन किया गया। डोलों, बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों के बीच श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरा मार्ग ‘जय श्रीराम’ और ‘वीर बजरंगी’ के उद्घोष से गूंजता रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, तरुन सिंह, शरद चौहान, राजपाल यादव, हेमन्त प्रजापति, संजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजू द रहे।

Oct 3, 2025 - 01:09
 0
आगरा में निकली 400 साल पुरानी दशहरा यात्रा:70 से अधिक झाकियां रहीं शामिल, सेंट जॉन्स चौराहे पर हुआ समापन
आगरा के लोहामंडी स्थित श्रीराम चंद्र जी महाराज मंदिर से सोमवार को 400 साल पुरानी दशहरा शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में 70 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संदेश देने वाली झांकियां शामिल हुईं। यात्रा सेंट जोन्स चौराहे पर रावण दहन स्थल पर सम्पन्न हुई। देखिए यात्रा की तस्वीरें शुभारंभ भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती के साथ समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग, मुकेश जैन, रिंकेश अग्रवाल और आयोजन समिति अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया। झांकियों में कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन लीला, पंचमुखी हनुमान, श्रीकृष्ण जन्म, मां काली का राक्षस वध, राधा-कृष्ण, श्रीराम-रावण युद्ध, राम-लक्ष्मण की कैद से मुक्ति जैसे दृश्य प्रमुख आकर्षण रहे। इसके अलावा समाज को संदेश देती बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ-पेड़ लगाओ और ऑपरेशन सिंदूर जैसी झांकियां भी शामिल की गईं। शोभायात्रा तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजामंडी और एमजी रोड होते हुए सेंट जॉन्स चौराहे पर पहुंची, जहां रावण दहन किया गया। डोलों, बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों के बीच श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरा मार्ग ‘जय श्रीराम’ और ‘वीर बजरंगी’ के उद्घोष से गूंजता रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, तरुन सिंह, शरद चौहान, राजपाल यादव, हेमन्त प्रजापति, संजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजू द रहे।