गाजीपुर के रेलवे क्रासिंग पर अज्ञात युवक का मिला शव:जांच में जुटी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गाजीपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर क्रासिंग के पास बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि युवक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि युवक की पहचान हो सके।
