परिवार नीचे सो रहा था, छत पर कमरे में चोरी:तीन लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में दिखे आरोपी

नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर के आठगामा नया टोला में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे कीमती जेवरात, नगदी और सिलाई मशीन समेत करीब तीन लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक चोर घर में प्रवेश कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर घर से बाहर निकलता हुआ भी नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार ने शनिवार शाम को मामला दर्ज कराया, तब जाकर वारदात की जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार मंडल का परिवार घर के नीचे सो रहा था, जबकि चोरों ने छत पर बने कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शनिवार को जब परिजन छत पर गए तो सामान बिखरा हुआ था। अलमीरा खोला गया तो सारा कीमती सामान गायब मिला। अलमारी टूटी थी, जेवरात, कैश भी गायब मिले घटना की जानकारी विजय मंडल की पत्नी ने अपने परिवार वालों को दी, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे। विजय मंडल की पत्नी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। सुबह जब छत पर गए तो देखा कि अलमीरा टूटी हुई थी और जेवरात, नगद रुपए समेत कुल लगभग तीन लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना नाथनगर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाथनगर इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह में तीन अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द जांच पूरी कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Jun 28, 2025 - 22:40
 0
परिवार नीचे सो रहा था, छत पर कमरे में चोरी:तीन लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में दिखे आरोपी
नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर के आठगामा नया टोला में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे कीमती जेवरात, नगदी और सिलाई मशीन समेत करीब तीन लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक चोर घर में प्रवेश कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर घर से बाहर निकलता हुआ भी नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार ने शनिवार शाम को मामला दर्ज कराया, तब जाकर वारदात की जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार मंडल का परिवार घर के नीचे सो रहा था, जबकि चोरों ने छत पर बने कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शनिवार को जब परिजन छत पर गए तो सामान बिखरा हुआ था। अलमीरा खोला गया तो सारा कीमती सामान गायब मिला। अलमारी टूटी थी, जेवरात, कैश भी गायब मिले घटना की जानकारी विजय मंडल की पत्नी ने अपने परिवार वालों को दी, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे। विजय मंडल की पत्नी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। सुबह जब छत पर गए तो देखा कि अलमीरा टूटी हुई थी और जेवरात, नगद रुपए समेत कुल लगभग तीन लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना नाथनगर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाथनगर इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह में तीन अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द जांच पूरी कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।