अयोध्या के एक गेस्टहाऊस में छापा, 12 युवतियां हिरासत में:कोतवाली नगर के फतेहगंज क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट
कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में पुलिस ने आज देर रात मारा छापा। छापेमारी में गेस्ट हाउस से 12 लड़कियां पकड़ी गई हैं।यहां कई वर्षों से गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यह गेस्ट हाऊस फतेहगंज चौकी से मात्र 500 मीटर पर स्थित है। कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित गेस्ट हाउस पर छापा पड़ते ही भगदड़ मच गई। पर कई थानों की टीम की सक्रियता के चलते पुलिस ने सभी को घेककर पकड़ लिया। एसएसपी डाक्टर गुलशन ग्रोवर द्वारा पूरा कलंदर कोतवाल देवेंद्र सिंह को निलंबित करने के बाद करंट पूरे जिले में पुलिस विभाग में दौड़ गया जिसका असर आज कोतवाली नगर में देखने को मिला है।आखिर कार पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर चल रहे गंदा खेल को पुलिस ने पकड़ा खैर कोतवाली नगर पुलिस अब जाग गई है धर पकड़ तेज हो गई तो कई लोग गिरफ्तार हो गए शहर में कई जगहों पर मसाज पार्लर के आड़ में गंदा खेल चल रहा है । पुलिस एक्शन के मोड में क्या जल्द होगा, औरों के खिलाफ कार्रवाई यह जमीन हकीकत देखने को मिलेगा। इसका नगर पुलिस ने एक छोटा सा ट्रेलर दिखा दिया है।
