स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट:पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में 800 से अधिक स्टूडेंट्स की 138 टीमों ने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स और समाधान किए प्रस्तुत

पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया। कैंपस में एआईसीटीई द्वारा स्थापित आइडिया लैब के माध्यम से यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने दैनिक जीवन की विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। इसमें देशभर के 800 से अधिक स्टूडेंट्स की 138 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने नवीन तकनीकों पर आधरित अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स व समाधान प्रस्तुत किए। 12 इंडस्ट्री एक्सपर्ट की ज्यूरी द्वारा इन टीमों के समाधानों का बारीकी से अवलोकन किया गया। रचनात्मकता, तकनीकी गुणवत्ता एवं व्यावहारिकता जैसे पैमानों के आधार पर इन प्रोजेक्ट्स को परखा गया। प्रतिभागियों के लिए मेंटरिंग सेशन, तकनीकी वर्कशॉप और ज्यूरी राउंड आयोजित किए गए। स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स को और अधिक प्रभावशाली बनाने और वास्तविक समस्याओं के समाधान तैयार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य था। हैकाथॉन के दौरान सभी टीमों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों से जुड़े अनूठे व व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन और भी सार्थक साबित हुआ। संस्थान के पदाधिकारियों व फैकल्टी मेंबर्स ने इसके प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें निरंतर नवाचार के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में ज्यूरी मेंबर्स द्वारा चयनित विजेता टीमों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ये टीमें एआईसीटीई तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में शामिल होंगी।

Sep 20, 2025 - 00:49
 0
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट:पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में 800 से अधिक स्टूडेंट्स की 138 टीमों ने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स और समाधान किए प्रस्तुत
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया। कैंपस में एआईसीटीई द्वारा स्थापित आइडिया लैब के माध्यम से यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने दैनिक जीवन की विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। इसमें देशभर के 800 से अधिक स्टूडेंट्स की 138 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने नवीन तकनीकों पर आधरित अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स व समाधान प्रस्तुत किए। 12 इंडस्ट्री एक्सपर्ट की ज्यूरी द्वारा इन टीमों के समाधानों का बारीकी से अवलोकन किया गया। रचनात्मकता, तकनीकी गुणवत्ता एवं व्यावहारिकता जैसे पैमानों के आधार पर इन प्रोजेक्ट्स को परखा गया। प्रतिभागियों के लिए मेंटरिंग सेशन, तकनीकी वर्कशॉप और ज्यूरी राउंड आयोजित किए गए। स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स को और अधिक प्रभावशाली बनाने और वास्तविक समस्याओं के समाधान तैयार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य था। हैकाथॉन के दौरान सभी टीमों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों से जुड़े अनूठे व व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन और भी सार्थक साबित हुआ। संस्थान के पदाधिकारियों व फैकल्टी मेंबर्स ने इसके प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें निरंतर नवाचार के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में ज्यूरी मेंबर्स द्वारा चयनित विजेता टीमों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ये टीमें एआईसीटीई तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में शामिल होंगी।