अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की मौत:नहाते समय गहरे पानी में चला गया, परिजन बिना पुलिस सूचना के ले गए शव
फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज में एक दुखद घटना सामने आई। श्रृंगीरामपुर शमशान घाट पर अपनी ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। कन्नौज जिला के तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव अकरमाबाद निवासी राजू शाक्य (40) की 70 वर्षीय ताई गंगाश्री की सोमवार रात बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे परिजन शव यात्रा लेकर श्रृंगीरामपुर स्थित शमशान घाट पहुंचे। अंतिम क्रिया के बाद शाम चार बजे जब चिता जल रही थी, राजू गंगा में नहाने लगा। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। मौके पर मौजूद उसके भतीजे पवन कुमार ने तुरंत छलांग लगाकर राजू को बाहर निकाला। सुरजीत और पवन ने पेट दबाकर पानी बाहर निकालने की कोशिश की। राजू की हालत गंभीर देखकर परिजन उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन बेहाल हो गए। राजू के दो भाई सुल्तान सिंह और बंटू हैं। सुल्तान ने बताया कि राजू की तीन पुत्रियां रिंकी, प्रिया और रिया हैं। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को तालग्राम स्थित घर ले गए। शव को देखकर राजू की पत्नी मीना और अन्य परिजन बिलख पड़े। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक परिजन शव लेकर जा चुके थे।
