अयोध्या में 19 साल की युवती की मौत:पूराकलंदर में घर में फांसी पर लटकी मिली, पुलिस जांच में जुटी
अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। वह मुन्नालाल की पुत्री थी। मंगलवार की देर शाम को परिजनों ने ज्योति को फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश साहनी को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चिकित्सालय भेजा। डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। पूराकलंदर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिवार में शोक की लहर है।
