सीतापुर में बेटी को बाघ ले जाने की कहानी गढ़ी:मां ने प्रेमी संग फरार होने की बात स्वीकारी, केस दर्ज,लोकलाज के चलते गढ़ी कहानी,युवती ओर प्रेमी की तलाश में पुलिस
सीतापुर के मछरेहटा थाना इलाके के ग्राम राठौर पुरवा में पहले बाघ द्वारा युवती को ले जाने की घटना के रूप में सामने आई खबर में अब नया मोड़ आया है। युवती की मां प्रेमा ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी को भगा ले जाने का आरोप उसके प्रेमी सनी पर लगाया है। ग्रामीणों के सामने चीख-चिल्लाहट और दहाड़े मारकर रोने वाली मां प्रेमा पुलिस के सवालों के आगे टूट गई। उन्होंने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी कामिनी की शादी तय थी और नवरात्र में गोदभराई, नवंबर में शादी होनी थी। बावजूद इसके कामिनी बुधवार की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। लोकलाज और इज्जत के डर से बनाई थी बाघ की कहानी मां ने बताया कि उसने लोकलाज और इज्जत के डर से बाघ द्वारा बेटी को ले जाने की कहानी रची थी, ताकि वास्तविक घटना को छुपाया जा सके। उन्होंने कहा कि बेटी ने सभी को खाना खिलाकर छोटी बहन के साथ सोने का बहाना किया और देर रात फरार हो गई। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती और प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और वन विभाग की छानबीन सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर छानबीन करने गई, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिले। मां से पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई। पुलिस प्रेमी और युवती की तलाश में टीमें लगातार लगाई हुई हैं।
