8 करोड़ की लागत से 6 सड़कों का शिलान्यास:किशनगंज में राजद विधायक ने मतदाता पुनरीक्षण का किया विरोध

किशनगंज के ठाकुरगंज में राजद विधायक सऊद आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण कार्य का गुरूवार शाम को शिलान्यास किया। इन सड़कों का निर्माण लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से होगा। खारुदाह पंचायत में भंकरद्वारी MR सड़क से ठीकाबस्ती उत्तर स्कूल टोला तक की सड़क पौने दो करोड़ में बनेगी। MMGSY बरचौन्दी सड़क कालू के घर से मुर्गीहारा तक 82 लाख की लागत से बनेगा। बरचोंदी PMGSY सड़क पर फजले के घर से काशीबाड़ी पश्चिम टोला तक 75.54 लाख रुपए खर्च होंगे। 8 करोड़ की लागत से 6 सड़कों का होगा निर्माण बाबू लाल हाजी चौक से मीरभिट्ठा पश्चिम तक की सड़क 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बनेगी। बरचौदी पंचायत में बासटोली मोड़ से बिकाखाड़ी तक की सड़क 64 लाख में तैयार होगी। दुधौटी पंचायत में गर्दनकट्टा MMGSY सड़क से जमारहाट तक का निर्माण 1 करोड़ 2 लाख रुपए में पूरा होगा। इस दौरान विधायक सऊद आलम ने क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड का निर्माण पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे मुख्य टावर से जोड़ा जाएगा। 'यहां के लोग खेती में परेशान' वहीं, मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोग खेती में परेशान है और अभी वो खेती करेंगे या फिर आपका निवासी बनवाते फिरेंगे। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और राशन कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला महागठबंधन के विरोध का नतीजा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर उन्होंने कहा, 'आप एक मिनिस्टर होकर इस तरह से बयान बाजी कर रहे है तो आप ये बताइए कि आप कैसे अपनी नागरिकता साबित करेंगे। नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग इलेक्शन कमीशन को अपने अंदर करके लोगो को परेशान करने की कोशिश कर रहे है। निवासी प्रमाण पत्र बनाकर उनके अधिकारियों ने दिया है। तो फिर कैसे बिना किसी प्रमाण के बना दिया है।'

Jul 11, 2025 - 02:16
 0
8 करोड़ की लागत से 6 सड़कों का शिलान्यास:किशनगंज में राजद विधायक ने मतदाता पुनरीक्षण का किया विरोध
किशनगंज के ठाकुरगंज में राजद विधायक सऊद आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण कार्य का गुरूवार शाम को शिलान्यास किया। इन सड़कों का निर्माण लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से होगा। खारुदाह पंचायत में भंकरद्वारी MR सड़क से ठीकाबस्ती उत्तर स्कूल टोला तक की सड़क पौने दो करोड़ में बनेगी। MMGSY बरचौन्दी सड़क कालू के घर से मुर्गीहारा तक 82 लाख की लागत से बनेगा। बरचोंदी PMGSY सड़क पर फजले के घर से काशीबाड़ी पश्चिम टोला तक 75.54 लाख रुपए खर्च होंगे। 8 करोड़ की लागत से 6 सड़कों का होगा निर्माण बाबू लाल हाजी चौक से मीरभिट्ठा पश्चिम तक की सड़क 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बनेगी। बरचौदी पंचायत में बासटोली मोड़ से बिकाखाड़ी तक की सड़क 64 लाख में तैयार होगी। दुधौटी पंचायत में गर्दनकट्टा MMGSY सड़क से जमारहाट तक का निर्माण 1 करोड़ 2 लाख रुपए में पूरा होगा। इस दौरान विधायक सऊद आलम ने क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड का निर्माण पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे मुख्य टावर से जोड़ा जाएगा। 'यहां के लोग खेती में परेशान' वहीं, मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोग खेती में परेशान है और अभी वो खेती करेंगे या फिर आपका निवासी बनवाते फिरेंगे। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और राशन कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला महागठबंधन के विरोध का नतीजा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर उन्होंने कहा, 'आप एक मिनिस्टर होकर इस तरह से बयान बाजी कर रहे है तो आप ये बताइए कि आप कैसे अपनी नागरिकता साबित करेंगे। नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग इलेक्शन कमीशन को अपने अंदर करके लोगो को परेशान करने की कोशिश कर रहे है। निवासी प्रमाण पत्र बनाकर उनके अधिकारियों ने दिया है। तो फिर कैसे बिना किसी प्रमाण के बना दिया है।'