श्रावणी मेला को लेकर डीएम-एसपी ने की समन्वय बैठक:कटिहार में सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं तक का खास इंतजाम, साइबर सेल रखेगी नजर

कटिहार में आगामी श्रावणी मेला को लेकर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंड, अंचल और थाना स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मंदिरों, गंगा घाटों, कांवड़ियों के मार्ग, बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, चेंजिंग रूम, शौचालय, लाइटिंग आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।डीएम मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मनिहारी घाट पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन सतर्क श्रावणी सोमवारी के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर प्रशासन ने विशेष जोर दिया है।डीएम ने बताया कि जिले में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया जाएगा, जो 24x7 निगरानी करेगा और अफवाहों पर त्वरित प्रतिक्रिया देगा। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए साइबर सेल और सोशल मीडिया टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल की तैनाती, क्विक रिस्पांस टीम अलर्ट एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि मंदिरों, घाटों और कांवड़ मार्गों पर अपर्याप्त सुरक्षा नहीं रहेगी।हर संवेदनशील स्थल पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे सेवा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखें। साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर जोर नगर आयुक्त को सभी घाटों और मंदिर मार्गों की साफ-सफाई, जल निकासी और सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।डीएम ने निर्देश दिया कि बायो-टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था और चलंत चिकित्सा दल भी तैयार रखें। डीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण देना है। साथ ही, सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्य करें।

Jul 11, 2025 - 02:16
 0
श्रावणी मेला को लेकर डीएम-एसपी ने की समन्वय बैठक:कटिहार में सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं तक का खास इंतजाम, साइबर सेल रखेगी नजर
कटिहार में आगामी श्रावणी मेला को लेकर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंड, अंचल और थाना स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मंदिरों, गंगा घाटों, कांवड़ियों के मार्ग, बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, चेंजिंग रूम, शौचालय, लाइटिंग आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।डीएम मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मनिहारी घाट पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन सतर्क श्रावणी सोमवारी के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर प्रशासन ने विशेष जोर दिया है।डीएम ने बताया कि जिले में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया जाएगा, जो 24x7 निगरानी करेगा और अफवाहों पर त्वरित प्रतिक्रिया देगा। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए साइबर सेल और सोशल मीडिया टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल की तैनाती, क्विक रिस्पांस टीम अलर्ट एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि मंदिरों, घाटों और कांवड़ मार्गों पर अपर्याप्त सुरक्षा नहीं रहेगी।हर संवेदनशील स्थल पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे सेवा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखें। साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर जोर नगर आयुक्त को सभी घाटों और मंदिर मार्गों की साफ-सफाई, जल निकासी और सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।डीएम ने निर्देश दिया कि बायो-टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था और चलंत चिकित्सा दल भी तैयार रखें। डीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण देना है। साथ ही, सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्य करें।