RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज:कल औपचारिक रूप से अध्यक्ष घोषित होंगे लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष और सांसद भी रहेंगे मौजूद

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना के होटल मौर्या में आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, मनोज झा, संजय यादव, अभय कुशवाहा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि बैठक में 5 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान अधिवेशन में पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों और कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। कल होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक, लालू बनेंगे अध्यक्ष RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। दरअसल, 23 जून को लालू यादव ने पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने नामांकन के बाद कहा था कि “लालू यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उन्होंने 12 टर्म तक अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का नेतृत्व किया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनकी अगुवाई में जीत मिलेगी। 28 साल से पार्टी का नेतृत्व कर रहे लालू यादव बता दें कि लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था और तभी से वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों से वे इस पद पर काबिज हैं। राजद के इस बैठक को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

Jul 4, 2025 - 10:50
 0
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज:कल औपचारिक रूप से अध्यक्ष घोषित होंगे लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष और सांसद भी रहेंगे मौजूद
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना के होटल मौर्या में आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, मनोज झा, संजय यादव, अभय कुशवाहा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि बैठक में 5 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान अधिवेशन में पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों और कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। कल होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक, लालू बनेंगे अध्यक्ष RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। दरअसल, 23 जून को लालू यादव ने पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने नामांकन के बाद कहा था कि “लालू यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उन्होंने 12 टर्म तक अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का नेतृत्व किया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनकी अगुवाई में जीत मिलेगी। 28 साल से पार्टी का नेतृत्व कर रहे लालू यादव बता दें कि लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था और तभी से वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों से वे इस पद पर काबिज हैं। राजद के इस बैठक को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।