रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर तंज:कहा-मुख्य चुनाव आयुक्त BJP के पन्ना प्रमुख; चुनाव आयोग पर लगाए मिलीभगत के आरोप

रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि भाजपा ने वोट चोरी करके हरियाणा में सरकार बनाई है। दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए भाजपा का सबसे बड़ा पन्ना प्रमुख करार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कुछ सबूत रखे थे। इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार भाजपा पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे है। कभी कैंडल मार्च तो कभी पुतला फूंका जा रहा है। हरियाणा में वोट चोरी के मुद्दे को कांग्रेस उछाल रही है। भाजपा व चुनाव आयोग पर मिलीभगत के लगाए आरोप दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर लिखा कि हरियाणा में वोट चोरी की परतें खुल रही है। जिससे साबित हो रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ही बीजेपी के सबसे बड़ा पन्ना प्रमुख है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के स्पष्ट सबूतों से लेकर निष्पक्ष मीडिया पड़ताल से भी साबित हो रहा है कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा में जनादेश की चोरी हुई है। वोट चोर गद्दी छोड़ का दे रहे नारा दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक सहित पूरे प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा देते हुए भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए है। पूरे प्रदेश के जिलों में प्रदर्शन किए गए हैं और जिला स्तर पर ही भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा भी लगातार भाजपा को निशाने पर लेते हुए वोट चोरी के आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा करने की बात कह चुके हैं।

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर तंज:कहा-मुख्य चुनाव आयुक्त BJP के पन्ना प्रमुख; चुनाव आयोग पर लगाए मिलीभगत के आरोप
रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि भाजपा ने वोट चोरी करके हरियाणा में सरकार बनाई है। दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए भाजपा का सबसे बड़ा पन्ना प्रमुख करार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कुछ सबूत रखे थे। इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार भाजपा पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे है। कभी कैंडल मार्च तो कभी पुतला फूंका जा रहा है। हरियाणा में वोट चोरी के मुद्दे को कांग्रेस उछाल रही है। भाजपा व चुनाव आयोग पर मिलीभगत के लगाए आरोप दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर लिखा कि हरियाणा में वोट चोरी की परतें खुल रही है। जिससे साबित हो रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ही बीजेपी के सबसे बड़ा पन्ना प्रमुख है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के स्पष्ट सबूतों से लेकर निष्पक्ष मीडिया पड़ताल से भी साबित हो रहा है कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा में जनादेश की चोरी हुई है। वोट चोर गद्दी छोड़ का दे रहे नारा दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक सहित पूरे प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा देते हुए भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए है। पूरे प्रदेश के जिलों में प्रदर्शन किए गए हैं और जिला स्तर पर ही भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा भी लगातार भाजपा को निशाने पर लेते हुए वोट चोरी के आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा करने की बात कह चुके हैं।