रेवाड़ी में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़:हंस रिसॉर्ट के स्पा सेंटर में रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े, 9 महिला- ग्राहक पकड़े

रेवाड़ी पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कसोला चौक के पास हंस रिजॉर्ट में चल रहे के थ्री एम स्पा सेंटर पर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 9 महिलाओं, कई ग्राहकों, स्पा के मैनेजर और कुछ अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सपा में पहले एक नकली ग्राहक भेजकर रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद अचानक छापेमारी की गई। जांच में सामने आया कि यह रैकेट वॉट्सऐप के जरिए संचालित हो रहा था, जहां ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजकर डील होती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो हजार रुपए में सौदा तय किया जाता था। स्पा सेंटर को किया गया सील डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र ने बताया कि रेड के दौरान कई जोड़े संदिग्ध अवस्था में पाए गए है। इस मामले में जिला उपायुक्त (डीसी) को शिकायत भेजी जा रही है, जिसके बाद स्पा सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। छापेमारी के दौरान किसी भी प्रतिरोध से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि रेवाड़ी में किसी भी स्तर पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे रैकेट्स पर लगातार नजर रख रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। यहां देखिए फोटो...

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
रेवाड़ी में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़:हंस रिसॉर्ट के स्पा सेंटर में रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े, 9 महिला- ग्राहक पकड़े
रेवाड़ी पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कसोला चौक के पास हंस रिजॉर्ट में चल रहे के थ्री एम स्पा सेंटर पर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 9 महिलाओं, कई ग्राहकों, स्पा के मैनेजर और कुछ अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सपा में पहले एक नकली ग्राहक भेजकर रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद अचानक छापेमारी की गई। जांच में सामने आया कि यह रैकेट वॉट्सऐप के जरिए संचालित हो रहा था, जहां ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजकर डील होती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो हजार रुपए में सौदा तय किया जाता था। स्पा सेंटर को किया गया सील डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र ने बताया कि रेड के दौरान कई जोड़े संदिग्ध अवस्था में पाए गए है। इस मामले में जिला उपायुक्त (डीसी) को शिकायत भेजी जा रही है, जिसके बाद स्पा सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। छापेमारी के दौरान किसी भी प्रतिरोध से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि रेवाड़ी में किसी भी स्तर पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे रैकेट्स पर लगातार नजर रख रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। यहां देखिए फोटो...