हिसार में परमगुरु और उसका साथी गिरफ्तार:57 करोड़ के बकाया सर्विस टैक्स केस में पकड़े; हरियाणा में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी

हरियाणा समेत कई राज्यों में फ्यूचर मेकर कंपनी के जरिए 3 हजार करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु और उसके साथी बंसीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 57 करोड़ के बकाया सर्विस टैक्स के केस में हिसार में CJM राजीव कुमार की कोर्ट ने 10 नवंबर को दोनों के अरेस्ट वारंट जारी किए थे। सोमवार को दोनों कोर्ट पहुंचे तो जज ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। दोनों को हिसार की सेंट्रल जेल टू में भेजा गया है। फ्यूचर मेकर कंपनी में राधेश्याम CMD था, जबकि बंसीलाल MD के पद पर था। दोनों के खिलाफ GST चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। राधेश्याम ठगी के आरोप में 4 साल जेल में भी रहा। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना नाम परम गुरु रख लिया और बाबा बन गया। वह हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर सिरसा जिले के डबवाली में आश्रम बना रहा है। गिरफ्तारी पर परम गुरु के एडवोकेट की 2 बातें... फतेहाबाद में जज ने लगाई थी फटकार 29 मार्च 2025 को राधेश्याम फतेहाबाद में जज हेमंत यादव की कोर्ट में पेश हुआ था। ठगी के केस में जज ने उसे फटकार लगाई थी कि अगर वह पेश नहीं हुआ तो उसकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। इस पर राधेश्याम ने कहा था कि मेरी कमर में दर्द था। कोर्ट में पेश होना जरूरी था, इसलिए आ गया। अब 7वीं फेल राधेश्याम उर्फ परम गुरु के बारे में जानिए...

Nov 10, 2025 - 20:31
 0
हिसार में परमगुरु और उसका साथी गिरफ्तार:57 करोड़ के बकाया सर्विस टैक्स केस में पकड़े; हरियाणा में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी
हरियाणा समेत कई राज्यों में फ्यूचर मेकर कंपनी के जरिए 3 हजार करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु और उसके साथी बंसीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 57 करोड़ के बकाया सर्विस टैक्स के केस में हिसार में CJM राजीव कुमार की कोर्ट ने 10 नवंबर को दोनों के अरेस्ट वारंट जारी किए थे। सोमवार को दोनों कोर्ट पहुंचे तो जज ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। दोनों को हिसार की सेंट्रल जेल टू में भेजा गया है। फ्यूचर मेकर कंपनी में राधेश्याम CMD था, जबकि बंसीलाल MD के पद पर था। दोनों के खिलाफ GST चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। राधेश्याम ठगी के आरोप में 4 साल जेल में भी रहा। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना नाम परम गुरु रख लिया और बाबा बन गया। वह हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर सिरसा जिले के डबवाली में आश्रम बना रहा है। गिरफ्तारी पर परम गुरु के एडवोकेट की 2 बातें... फतेहाबाद में जज ने लगाई थी फटकार 29 मार्च 2025 को राधेश्याम फतेहाबाद में जज हेमंत यादव की कोर्ट में पेश हुआ था। ठगी के केस में जज ने उसे फटकार लगाई थी कि अगर वह पेश नहीं हुआ तो उसकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। इस पर राधेश्याम ने कहा था कि मेरी कमर में दर्द था। कोर्ट में पेश होना जरूरी था, इसलिए आ गया। अब 7वीं फेल राधेश्याम उर्फ परम गुरु के बारे में जानिए...