फरीदाबाद में CNG गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला:लीकेज होते ही लॉक हुए दरवाजे, अंदर फंसा रहा; 3 साल पहले खरीदी थी कार

हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-85 में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक CNG गाड़ी में अचानक आग लग गई। आगजनी के वक्त भीतर चालक बैठा हुआ था। आग लगते ही गाड़ी लॉक हो गई और ड्राइवर भीतर ही जिंदा जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान भूपानी गांव निवासी करीब 26 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। वह पेशे से टैक्सी चालक था। उसने हुंडई कंपनी की औरा गाड़ी ली हुई थी। जिसे वह बतौर टैक्सी चलाता था। पहले पढ़िए, कैसे हुआ हादसा... आग लगते ही लॉक हुई गाड़ी: BPTP थाना के पुलिसकर्मी सतीश कुमार ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, कार में अचानक CNG लीक होने के कारण आग लग गई। उस समय अजय कार के अंदर ही बैठा हुआ था। जैसे ही आग लगी, गाड़ी के दरवाजे जाम हो गए और अजय अंदर ही फंस गया। दमकल के पहुंचने तक पूरी जल चुकी थी कार: लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के नंबर से हुई पहचान: पुलिस ने मौके से सभी साक्ष्य एकत्र किए और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के नंबर से मृतक की पहचान हुई। जिसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर मां और पत्नी चंचल मौके पर पहुंची। अब पढ़िए, परिवार वालों ने क्या बताया... तीन साल पहले ली थी नई कार: मृतक अजय की पत्नी चंचल ने बताया कि उनकी करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद से पति टैक्सी चलाने लगा था। उसने करीब 3 साल पहले ही नई गाड़ी खरीदी थी। जिसे वह टैक्सी के रूप में चला रहा था। दो बच्चों का पिता, बड़ी बेटी है 5 साल की: चंचल ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। जिनमें बड़ी बेटी करीब 3 साल की है। जबकि छोटा बेटा डेढ साल का है। रविवार दोपहर को पति किसी बुकिंग के लिए घर से निकला था। घर से 4 किमी आगे हुआ हादसा: वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा है कि अजय घर से निकल कर करीब 4 किलोमीटर आगे सेक्टर 84 के रास्ते पहुंचा। यहां उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की। कार ऑन थी, वह भीतर ही बैठा हुआ था। तभी अचानक आग लग गई।

Oct 5, 2025 - 20:22
 0
फरीदाबाद में CNG गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला:लीकेज होते ही लॉक हुए दरवाजे, अंदर फंसा रहा; 3 साल पहले खरीदी थी कार
हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-85 में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक CNG गाड़ी में अचानक आग लग गई। आगजनी के वक्त भीतर चालक बैठा हुआ था। आग लगते ही गाड़ी लॉक हो गई और ड्राइवर भीतर ही जिंदा जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान भूपानी गांव निवासी करीब 26 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। वह पेशे से टैक्सी चालक था। उसने हुंडई कंपनी की औरा गाड़ी ली हुई थी। जिसे वह बतौर टैक्सी चलाता था। पहले पढ़िए, कैसे हुआ हादसा... आग लगते ही लॉक हुई गाड़ी: BPTP थाना के पुलिसकर्मी सतीश कुमार ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, कार में अचानक CNG लीक होने के कारण आग लग गई। उस समय अजय कार के अंदर ही बैठा हुआ था। जैसे ही आग लगी, गाड़ी के दरवाजे जाम हो गए और अजय अंदर ही फंस गया। दमकल के पहुंचने तक पूरी जल चुकी थी कार: लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के नंबर से हुई पहचान: पुलिस ने मौके से सभी साक्ष्य एकत्र किए और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के नंबर से मृतक की पहचान हुई। जिसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर मां और पत्नी चंचल मौके पर पहुंची। अब पढ़िए, परिवार वालों ने क्या बताया... तीन साल पहले ली थी नई कार: मृतक अजय की पत्नी चंचल ने बताया कि उनकी करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद से पति टैक्सी चलाने लगा था। उसने करीब 3 साल पहले ही नई गाड़ी खरीदी थी। जिसे वह टैक्सी के रूप में चला रहा था। दो बच्चों का पिता, बड़ी बेटी है 5 साल की: चंचल ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। जिनमें बड़ी बेटी करीब 3 साल की है। जबकि छोटा बेटा डेढ साल का है। रविवार दोपहर को पति किसी बुकिंग के लिए घर से निकला था। घर से 4 किमी आगे हुआ हादसा: वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा है कि अजय घर से निकल कर करीब 4 किलोमीटर आगे सेक्टर 84 के रास्ते पहुंचा। यहां उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की। कार ऑन थी, वह भीतर ही बैठा हुआ था। तभी अचानक आग लग गई।