महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निकाली रैली:डीएम-एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी, "नारी शक्ति, देश की शक्ति" लगे नारे
उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के तहत मुजफ्फरनगर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर यह रैली विकास भवन से शुरू होकर मीनाक्षी चौक तक पहुंची। इसमें सैकड़ों महिला कर्मियों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण के महत्व और समाज में उनकी समान भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इस पैदल मार्च में महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, बी.सी. सखी, शिक्षा विभाग और पुष्टाहार विभाग की महिला कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और समानता के महत्व को उजागर किया। "नारी शक्ति, देश की शक्ति" और "महिलाएं सशक्त, समाज सशक्त" जैसे नारे लगाए गए। यह पैदल मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी विभागों और प्रतिभागियों की सराहना की। 'मिशन शक्ति 5.0' का यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण को सामाजिक प्रगति और एक समृद्ध समाज की नींव के रूप में रेखांकित करता है। आज विकास खंड सदर ग्राम मखियाली एवम विकास खंड बघरा ग्राम हरसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 61 बालिकाओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद, उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बालिकाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “बेटियाँ केवल परिवार ही नहीं, समाज और राष्ट्र की भी शक्ति हैं। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता देना हम सबकी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी), नीलम (प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी), लक्ष्मी (सुपरवाइज़र ICDS), रीमा सिंह, अलका, सीमा तोमर, सोनिया, दीपा एवं रेनू उपस्थित रहीं और उन्होंने बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम में (HEW) टीम के कार्मिकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। देखें कार्यक्रम की फोटो...
उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के तहत मुजफ्फरनगर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर यह रैली विकास भवन से शुरू होकर मीनाक्षी चौक तक पहुंची। इसमें सैकड़ों महिला कर्मियों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण के महत्व और समाज में उनकी समान भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इस पैदल मार्च में महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, बी.सी. सखी, शिक्षा विभाग और पुष्टाहार विभाग की महिला कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और समानता के महत्व को उजागर किया। "नारी शक्ति, देश की शक्ति" और "महिलाएं सशक्त, समाज सशक्त" जैसे नारे लगाए गए। यह पैदल मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी विभागों और प्रतिभागियों की सराहना की। 'मिशन शक्ति 5.0' का यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण को सामाजिक प्रगति और एक समृद्ध समाज की नींव के रूप में रेखांकित करता है। आज विकास खंड सदर ग्राम मखियाली एवम विकास खंड बघरा ग्राम हरसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 61 बालिकाओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद, उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बालिकाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “बेटियाँ केवल परिवार ही नहीं, समाज और राष्ट्र की भी शक्ति हैं। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता देना हम सबकी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी), नीलम (प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी), लक्ष्मी (सुपरवाइज़र ICDS), रीमा सिंह, अलका, सीमा तोमर, सोनिया, दीपा एवं रेनू उपस्थित रहीं और उन्होंने बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम में (HEW) टीम के कार्मिकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। देखें कार्यक्रम की फोटो...