ललितपुर में स्टेशन पर यात्रियों पर हमला:महिला समेत 6 यात्री घायल, स्टेशन अधीक्षक ने कमरे में किया खुद को बंद
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक बजे एक विक्षिप्त युवक ने हंगामा मचा दिया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर डंडा लेकर पहुंचे 30 वर्षीय युवक ने कई यात्रियों पर हमला कर दिया। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। स्टेशन अधीक्षक डी के चतुर्वेदी ने अपने कक्ष में खुद को बंद कर लिया। हमले में एक 22 वर्षीय महिला घायल हो गई। वह अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिए थी। महिला ने अपना हाथ आगे कर बच्चे को बचाया। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बरदोहा निवासी 40 वर्षीय धनीराम प्रजापति भी घायल हुए। धनीराम को बचाने आए उनके गांव के 20 वर्षीय जनकू कुशवाहा पर भी हमला हुआ। नई बस्ती के पप्पू राजपूत ने विक्षिप्त युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उनके सिर में चोट आई। यात्रियों ने मिलकर विक्षिप्त युवक को पकड़ा और जीआरपी व आरपीएफ के हवाले कर दिया। युवक स्टेशन पर कैसे पहुंचा, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हमले में कुल छह लोग घायल हुए हैं।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            