हापुड़ के मंदिर में चोरी का प्रयास:अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात चोरी का प्रयास हुआ। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। घटना का पता रविवार सुबह तब चला जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर का ताला टूटा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि चोरों ने मंदिर के अंदर रखे सामान की चोरी का प्रयास किया था। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना हाफिजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि ग्राम प्रधान मनोज कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
