छापरी खुर्द में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शिविर आयोजित:राज्य बीमा विभाग ने श्रमिकों को दी जानकारी, ग्राम पंचायत बालिया में शिविर कल

डीडवाना के छापरी खुर्द में मंगलवार को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, नागौर द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लालाराम कांवलिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश भाटी, वरिष्ठ सहायक प्रकाश पाराशर और अरशद खान उपस्थित रहे। एसआईपीएफ टीम ने श्रमिकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों का मौके पर पंजीकरण भी किया। इस अवसर पर सरपंच भंवरू खां, पूर्व सरपंच नवाब खा, हनीफ खां, इब्राहिम खा, हनीफ खां, सतार खां, इशाक खां सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदाम नवाब खां और अनवर खान का विशेष सहयोग रहा। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना से संबंधित अगला शिविर 1 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत बालिया में आयोजित किया जाएगा।

Sep 30, 2025 - 19:32
 0
छापरी खुर्द में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शिविर आयोजित:राज्य बीमा विभाग ने श्रमिकों को दी जानकारी, ग्राम पंचायत बालिया में शिविर कल
डीडवाना के छापरी खुर्द में मंगलवार को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, नागौर द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लालाराम कांवलिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश भाटी, वरिष्ठ सहायक प्रकाश पाराशर और अरशद खान उपस्थित रहे। एसआईपीएफ टीम ने श्रमिकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों का मौके पर पंजीकरण भी किया। इस अवसर पर सरपंच भंवरू खां, पूर्व सरपंच नवाब खा, हनीफ खां, इब्राहिम खा, हनीफ खां, सतार खां, इशाक खां सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदाम नवाब खां और अनवर खान का विशेष सहयोग रहा। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना से संबंधित अगला शिविर 1 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत बालिया में आयोजित किया जाएगा।