फतेहाबाद में दुकानों के बाहर चला बुलडोजर:नप प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण; दिन में विरोध की आशंका, इसलिए दुकानें खुलने से पहले कार्रवाई

फतेहाबाद शहर में सुबह-सुबह नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत लघु सचिवालय के सामने से की गई। यहां दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगे शेड व अन्य सामान को तोड़ दिया गया। काफी सामान नगर परिषद की टीम ट्राली में डालकर ले गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त (DMC) संजय बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। दुकानदारों ने गुहार भी लगाई, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। टीम ने बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए फड़, शेड व अन्य सामान को तोड़ डाला। धड़ाधड़ एक के बाद एक कई दुकानों के आगे से अवैध सामान तोड़ा गया। साथ-साथ कर्मचारी इस तोड़े गए सामान को ट्राली में डालते रहे। गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को भी डीएमसी के नेतृत्व में नगर परिषद टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। मगर तब दुकानदारों के विरोध के चलते टीम समय देकर वापस लौट गई थी। सुबह-सुबह की रणनीति से सिरे चढ़ा रहे अभियान दिन के समय में दुकानदारों द्वारा विरोध किए जाने के चलते नगर परिषद प्रशासन ने सुबह-सुबह ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर में अधिकांश दुकानें सुबह 9 बजे के बाद ही खुलती है। ऐसे में डीएमसी संजय बिश्नोई सुबह 7 बजे ही कर्मचारियों को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। लघु सचिवालय के सामने से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करवाया गया। बुलडोजर ड्राइवर लघु सचिवालय से भूना मोड़ की तरफ की दुकानों के आगे से शेड तोड़ता हुआ आया। अस्थायी ठिकाने भी हटाए गए लघु सचिवालय के सामने ही चाय के खोखो और फ्रूट विक्रेताओं की ओर से अस्थायी रूप से बनाए गए ठिकानों को भी हटा दिया गया। इन खोखों के बाहर बैठकर लोग चाय पीते हैं। दिन के समय में लघु सचिवालय में आने वाले लोग भी बाहर बैठकर अपने काम का इंतजार भी करते हैं।

Sep 18, 2025 - 09:53
 0
फतेहाबाद में दुकानों के बाहर चला बुलडोजर:नप प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण; दिन में विरोध की आशंका, इसलिए दुकानें खुलने से पहले कार्रवाई
फतेहाबाद शहर में सुबह-सुबह नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत लघु सचिवालय के सामने से की गई। यहां दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगे शेड व अन्य सामान को तोड़ दिया गया। काफी सामान नगर परिषद की टीम ट्राली में डालकर ले गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त (DMC) संजय बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। दुकानदारों ने गुहार भी लगाई, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। टीम ने बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए फड़, शेड व अन्य सामान को तोड़ डाला। धड़ाधड़ एक के बाद एक कई दुकानों के आगे से अवैध सामान तोड़ा गया। साथ-साथ कर्मचारी इस तोड़े गए सामान को ट्राली में डालते रहे। गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को भी डीएमसी के नेतृत्व में नगर परिषद टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। मगर तब दुकानदारों के विरोध के चलते टीम समय देकर वापस लौट गई थी। सुबह-सुबह की रणनीति से सिरे चढ़ा रहे अभियान दिन के समय में दुकानदारों द्वारा विरोध किए जाने के चलते नगर परिषद प्रशासन ने सुबह-सुबह ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर में अधिकांश दुकानें सुबह 9 बजे के बाद ही खुलती है। ऐसे में डीएमसी संजय बिश्नोई सुबह 7 बजे ही कर्मचारियों को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। लघु सचिवालय के सामने से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करवाया गया। बुलडोजर ड्राइवर लघु सचिवालय से भूना मोड़ की तरफ की दुकानों के आगे से शेड तोड़ता हुआ आया। अस्थायी ठिकाने भी हटाए गए लघु सचिवालय के सामने ही चाय के खोखो और फ्रूट विक्रेताओं की ओर से अस्थायी रूप से बनाए गए ठिकानों को भी हटा दिया गया। इन खोखों के बाहर बैठकर लोग चाय पीते हैं। दिन के समय में लघु सचिवालय में आने वाले लोग भी बाहर बैठकर अपने काम का इंतजार भी करते हैं।