गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर:14 एकड़ में काटी गई, DTP ने 22 डीपीसी और तीन निर्माणाधीन इमारतें ध्वस्त की
गुरुग्राम में फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों में फैले करीब 14 एकड़ क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया। देश शाम तक तक चली इस तोड़फोड़ मुहिम में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच 22 डीपीसी (डंगर पिलर कॉलम), सड़कों का पूरा नेटवर्क और तीन निर्माणाधीन इमारतों को गिराया। जिला उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश पर चलाई गई इस कार्रवाई की कमान डीटीपी अमित मधोलिया ने संभाली। तोड़फोड़ टीम ने तीन बुलडोजर लगाए। जबकि फर्रुखनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पक्की सड़कों को तोड़ा गया टीम ने सबसे पहले कॉलोनी में बनी पक्की सड़कों को तोड़ा गया, जिसके बाद एक-एक कर सभी डीपीसी को हटाने का काम किया। तीन जगह तो निर्माण इतना आगे बढ़ चुका था कि वहां पहली मंजिल तक का स्लैब डल चुका था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें भी नहीं बख्शा। काफी समय से बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां स्थानीय लोगों ने बताया कि ये तीनों अवैध कॉलोनियां पिछले कुछ समय से ही बसाई जा रही थीं। प्लॉटिंग के नाम पर लोगों से लाखों रुपए वसूले गए, लेकिन न तो कोई लेआउट पास था, न ही बिजली-पानी की कोई वैध व्यवस्था। जारी रहेगी तोड़फोड़ कार्रवाई डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं आई। पूरा ऑपरेशन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। यह कार्रवाई सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। अवैध कब्जे और फर्जी कॉलोनियां अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में गुरुग्राम के अन्य इलाकों में भी ऐसी ही मुहिम चलाई जाएगी।



