2 महीने लगातार ₹2100 नहीं लिए तो कैंसिल होगा खाता:लाडो लक्ष्मी योजना के 6 साइड इफेक्ट्स; वसूली भी करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीना वाली दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में योजना से जुड़े कुछ साइड इफेक्ट भी सामने आए हैं। इनमें प्रमुख है कि यदि महिला 2 महीने लगातार योजना के पैसे नहीं लेती है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा महिला यदि गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेती है तो उससे ब्याज समेत पैसे वसूले जाएंगे। यह योजना 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी और पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से हर महीने 2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। सरकार इस योजना पर 4 हजार 62 करोड़ रुपए सालाना खर्च करेगी। जो महिलाएं 15 सालों से हरियाणा में रह रही हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ये हैं योजना से जुड़े साइड इफेक्ट... योजना के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन महिलाओं को लाडो लक्ष्मी एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एप से ही पहचान, सत्यापन, समाधान, शिकायत, निगरानी की जाएगी। आवेदन करने के बाद एक पंजीकरण आईडी मिलेगी। सभी पंजीकृत आवेदन नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) को भेजे जाएंगे। क्रिड 15 दिनों में परिवार पहचान पत्र (PPP) व अन्य वेरिफिकेशन सिस्टम से मिलान कर विवरण का सत्यापन करेगा। उसके बाद क्रिड पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें एसएमएस भेजेगा और पूछेगा कि वह 2100 रुपए प्रति माह ही लेना चाहती हैं या इससे कम? इसकी पुष्टि होने पर अगले महीने से लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने लगेगा। ॰॰॰॰॰॰॰ योजना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा की महिलाओं के अकाउंट में नवंबर से ₹2100 महीने:मंत्री बोले- 25 सितंबर को एप की लॉन्चिंग; 1 मोबाइल से 25 रजिस्ट्रेशन होंगे हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1 नवंबर से 2100 रुपए आने शुरू हो जाएंगे। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 25 सितंबर को मुख्यमंत्री इसका एप लॉन्च करेंगे। इस दौरान जिलों में भी कार्यक्रम होंगे। पूरी खबर पढ़ें...

Sep 18, 2025 - 09:53
 0
2 महीने लगातार ₹2100 नहीं लिए तो कैंसिल होगा खाता:लाडो लक्ष्मी योजना के 6 साइड इफेक्ट्स; वसूली भी करेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीना वाली दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में योजना से जुड़े कुछ साइड इफेक्ट भी सामने आए हैं। इनमें प्रमुख है कि यदि महिला 2 महीने लगातार योजना के पैसे नहीं लेती है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा महिला यदि गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेती है तो उससे ब्याज समेत पैसे वसूले जाएंगे। यह योजना 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी और पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से हर महीने 2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। सरकार इस योजना पर 4 हजार 62 करोड़ रुपए सालाना खर्च करेगी। जो महिलाएं 15 सालों से हरियाणा में रह रही हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ये हैं योजना से जुड़े साइड इफेक्ट... योजना के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन महिलाओं को लाडो लक्ष्मी एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एप से ही पहचान, सत्यापन, समाधान, शिकायत, निगरानी की जाएगी। आवेदन करने के बाद एक पंजीकरण आईडी मिलेगी। सभी पंजीकृत आवेदन नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) को भेजे जाएंगे। क्रिड 15 दिनों में परिवार पहचान पत्र (PPP) व अन्य वेरिफिकेशन सिस्टम से मिलान कर विवरण का सत्यापन करेगा। उसके बाद क्रिड पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें एसएमएस भेजेगा और पूछेगा कि वह 2100 रुपए प्रति माह ही लेना चाहती हैं या इससे कम? इसकी पुष्टि होने पर अगले महीने से लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने लगेगा। ॰॰॰॰॰॰॰ योजना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा की महिलाओं के अकाउंट में नवंबर से ₹2100 महीने:मंत्री बोले- 25 सितंबर को एप की लॉन्चिंग; 1 मोबाइल से 25 रजिस्ट्रेशन होंगे हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1 नवंबर से 2100 रुपए आने शुरू हो जाएंगे। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 25 सितंबर को मुख्यमंत्री इसका एप लॉन्च करेंगे। इस दौरान जिलों में भी कार्यक्रम होंगे। पूरी खबर पढ़ें...