नोएडा में पैसे के लिए बनाई झूठी अपहरण की कहानी:पुलिस ने मथुरा से किया गिरफ्तार, दंपती को फंसाने के लिए पत्नी को किया मैसेज

अपहरण का झूठा किस्सा बनाकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को थाना फेज-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी और शिकायत कर्ता दोनों ही मध्यप्रदेश के एक ही गांव है। दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जिस पर आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी थी कि वो उन्हें अपहरण के केस में फंसा देगा। जिसके बाद उसने ये प्लान बनाया। एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि गढ़ी चौखंडी कुसुम और काशी रेकवार पति पत्नी है। 24 सितंबर को आरोपी दशरथ शाहू अजनारा सोसाइटी के बाहर आया। उसने दंपती को बुलाया और झगड़ा करने लगा। धमकाया और पांच लाख रुपए मांगे। कहा कि पांच लाख नहीं दिए तो तुम्हे और पति काशी को फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस रिपोर्ट लिखवाकर फंसा दूंगा। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के बाद पुलिस ने मोबाइल को ट्रैक किया और आरोपी दशरथ साहू को मथुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दशरथ वहां से झगड़ा और धमकी देने के बाद आरोपी खुद ट्रेन पकड़कर मथुरा आ गया। दशरथ ने झूठा ड्रामा किया और पांच लाख की रंगदारी मांगी। वहीं अपनी पत्नी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर बताया कि उसका अपहरण कुसुम और काशी ने किया है। पूछताछ में दशरथ ने सच्चाई को बता दिया।

Oct 8, 2025 - 17:09
 0
नोएडा में पैसे के लिए बनाई झूठी अपहरण की कहानी:पुलिस ने मथुरा से किया गिरफ्तार, दंपती को फंसाने के लिए पत्नी को किया मैसेज
अपहरण का झूठा किस्सा बनाकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को थाना फेज-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी और शिकायत कर्ता दोनों ही मध्यप्रदेश के एक ही गांव है। दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जिस पर आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी थी कि वो उन्हें अपहरण के केस में फंसा देगा। जिसके बाद उसने ये प्लान बनाया। एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि गढ़ी चौखंडी कुसुम और काशी रेकवार पति पत्नी है। 24 सितंबर को आरोपी दशरथ शाहू अजनारा सोसाइटी के बाहर आया। उसने दंपती को बुलाया और झगड़ा करने लगा। धमकाया और पांच लाख रुपए मांगे। कहा कि पांच लाख नहीं दिए तो तुम्हे और पति काशी को फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस रिपोर्ट लिखवाकर फंसा दूंगा। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के बाद पुलिस ने मोबाइल को ट्रैक किया और आरोपी दशरथ साहू को मथुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दशरथ वहां से झगड़ा और धमकी देने के बाद आरोपी खुद ट्रेन पकड़कर मथुरा आ गया। दशरथ ने झूठा ड्रामा किया और पांच लाख की रंगदारी मांगी। वहीं अपनी पत्नी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर बताया कि उसका अपहरण कुसुम और काशी ने किया है। पूछताछ में दशरथ ने सच्चाई को बता दिया।