गोंडा में ड्रोन से तेंदुए की तलाश जारी:वन विभाग 8 दिनों से चला रहा सर्च अभियान, ग्रामीणों में भय
गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के सोतिया गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं वन विभाग पिछले 8 दिनों से ड्रोन कैमरे से तेंदुए की तलाश कर रहा है। आज सुबह से ही वन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थान पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्च अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक तेंदुआ ड्रोन कैमरे में नहीं कैद हुआ है ना ही उसका कोई पता चला है। वहीं सादुल्लाह नगर रेंज के वन कर्मचारियों द्वारा भी आज सुबह से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं अलग-अलग संसाधनों का भी सहारा वन कर्मचारियों द्वारा लिया जा रहा है लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लग रही है। सोतिया गांव के ग्रामीण रात में जागकर अपने परिवार और पशुओं की सुरक्षा कर रहे हैं। अभी तक न तो ड्रोन कैमरे में तेंदुआ दिखा है और न ही उसका कोई सुराग मिला है। 3 तस्वीरें देखें... वन विभाग का लक्ष्य है कि तेंदुए को पकड़कर पिंजरे में बंद कर जंगल में छोड़ा जाए। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर दूसरे स्थान पर भेजा जाए। गोंडा वन विभाग की एसडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि उन्होंने कल सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ से एक पिंजरा मंगवाकर लगवा दिया गया है। उम्मीद है कि जानवर शिकार की तलाश में पिंजरे में फंस जाएगा।



