चालक वैभव मिश्र की भी इलाज के दौरान मौत:हाल ही में हुई थी शादी, वाराणसी के पूर्व कुलपति की हादसे में गई थी जान
वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी के चालक वैभव मिश्र की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वैभव को शनिवार को मऊ के दोहरीघाट में हुए सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई थीं। घटना शनिवार को वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर हुई। प्रो. त्रिपाठी अपनी पत्नी बदामी देवी के साथ इनोवा कार से कुशीनगर जिले के चकिया पटखौली जा रहे थे। अहिरौली बुजुर्ग गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कुलपति और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। चालक वैभव को पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर रविवार को उन्हें देवरिया के कठिनइया स्थित गैस्ट्रो-यूरो-न्यूरो अस्पताल ले जाया गया। वहीं सोमवार को उनकी मौत हो गई। वैभव बिहार के गोपालगंज जिले के पंडित जिगिना गांव के रहने वाले थे। वे देवरिया के साकेतनगर मोहल्ले में किराए पर रहते थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे वैभव की हाल ही में शादी हुई थी, लेकिन अभी गवना नहीं हुआ था। उनकी मौत से परिवार और गांव में शोक छा गया है।
