ट्रेन नंबर 26481/26482 से चलेगी जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत:27 सितंबर से नियमित संचालन, 8 स्टेशनों पर ठहराव, 8:05 घंटे का सफर

जोधपुर से दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत उद्घाटन 25 सितंबर को होने जा रहा है और 27 सितंबर से इसका नियमित संचालन भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए इस ट्रेन को नए नंबरों की पहचान मिली है 26481 और 26482 के रूप में। मंगलवार को छोड़कर 6 दिन तक चलने वाली यह ट्रेन रूट के 8 स्टेशन पर ठहराव करेगी और दिल्ली कैंट स्टेशन तक का सफर 8 घंटे में पूरा होगा। यह पूरा सेड्यूल मंगलवार देर रात तक रेलवे की वेबसाइट पर भी अपडेट हो गया। हालांकि, इसका किराया कितना होगा, इसका खुलासा वेबसाइट पर अब तक नहीं किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 27 सितंबर से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत ट्रेन नंबर 26481, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जोधपुर से सुबह 5:25 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में ट्रेन संख्या 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) 27 सितंबर से दिल्ली कैंट से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 11:20 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। आवागमन में इन आठ स्टेशनों पर ठहराव सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें सात वातानुकूलित चेयर कार तथा एक एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे। दो साल बाद जोधपुरको दूसरी वंदे भारत की सौगात उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर मंडल की दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इससे पहले जोधपुर से साबरमती स्टेशनों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 7 जुलाई 2023 से चलना प्रारंभ हुई थी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल राजस्थान में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें अजमेर-चंडीगढ़, जोधपुर-साबरमती, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा कैंट शामिल है। 25 सितंबर को जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन के साथ ही इनकी संख्या 7 हो जाएगी।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
ट्रेन नंबर 26481/26482 से चलेगी जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत:27 सितंबर से नियमित संचालन, 8 स्टेशनों पर ठहराव, 8:05 घंटे का सफर
जोधपुर से दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत उद्घाटन 25 सितंबर को होने जा रहा है और 27 सितंबर से इसका नियमित संचालन भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए इस ट्रेन को नए नंबरों की पहचान मिली है 26481 और 26482 के रूप में। मंगलवार को छोड़कर 6 दिन तक चलने वाली यह ट्रेन रूट के 8 स्टेशन पर ठहराव करेगी और दिल्ली कैंट स्टेशन तक का सफर 8 घंटे में पूरा होगा। यह पूरा सेड्यूल मंगलवार देर रात तक रेलवे की वेबसाइट पर भी अपडेट हो गया। हालांकि, इसका किराया कितना होगा, इसका खुलासा वेबसाइट पर अब तक नहीं किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 27 सितंबर से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत ट्रेन नंबर 26481, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जोधपुर से सुबह 5:25 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में ट्रेन संख्या 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) 27 सितंबर से दिल्ली कैंट से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 11:20 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। आवागमन में इन आठ स्टेशनों पर ठहराव सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें सात वातानुकूलित चेयर कार तथा एक एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे। दो साल बाद जोधपुरको दूसरी वंदे भारत की सौगात उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर मंडल की दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इससे पहले जोधपुर से साबरमती स्टेशनों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 7 जुलाई 2023 से चलना प्रारंभ हुई थी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल राजस्थान में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें अजमेर-चंडीगढ़, जोधपुर-साबरमती, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा कैंट शामिल है। 25 सितंबर को जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन के साथ ही इनकी संख्या 7 हो जाएगी।