कोटा में ट्रेन के डिरेल होने की मॉक ड्रिल:4 डिब्बे पटरी से उतरे, कोचों में फंसे यात्री
कोटा में शाम के समय दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना से हड़कंप मच गया। कोटा रेलवे स्टेशन अलार्म बजते ही अधिकारी हरकत में आए। कोटा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची। राहत व बचाव कार्य के लिए रेलवे के अधिकारी, मेडिकल टीम, सुरक्षा कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे ने यात्रियों के लिए सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर,कोटा के हेल्प लाइन नम्बर व इमरजेंसी नम्बर जारी किए। डीआरएम सहित अन्य अधिकारी कंट्रोल रूम पहुंचे है। दरअसल रेलवे की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। मॉक ड्रिल के तहत शाम के 6.51 बजे कोटा–नागदा रेलवे खंड के दाढ़ देवी रेलवे स्टेशन यार्ड (किमी 904) पर गाड़ी संख्या 01294 (BGKT/WAP-7) के इंजन सहित कुल 4 डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिली। ट्रेन के कोच एक दूसरे पर चढ़ गए। मॉक ड्रिल में कुल 14 यात्रियों की हताहत होने की सूचना मिली। जिनमें 2 की मौत व 5 गम्भीर घायल व 7 को हल्की चोट आना बताया। काल्पनिक हादसे को लेकर मेडिकल कॉलेज कोटा से जुड़े हॉस्पिटल्स व कुछ निजी हॉस्पिटल्स में अलर्ट जारी किया गया। घटनास्थल पर मौजूद राहत टीमों ने कोचों को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
