राजस्थान के क्रिकेटर्स का खत्म हुआ इंतजार:RCA एडहॉक कमेटी ने जारी किया डोमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर
राजस्थान के खिलाड़ियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट शेड्यूल का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके तहत राजस्थान में अगले महीने से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होगी। इसमें सबसे पहले अंडर-19 वूमेन ट्रायल्स होंगे। इसके बाद सीनियर वूमेन T20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। फिर अंडर-19, अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसके बाद आखिर में अंडर-16 और अंडर-15 वूमेन ट्रायल्स होंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए घरेलू सीजन के कैलेंडर को जारी कर दिया गया है। जिसमें हिस्सा लेकर प्रदेश के युवा खिलाड़ी जिला से लेकर स्टेट लेवल तक और फिर स्टेट से लेकर नेशनल लेवल तक अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इसके लिए निष्पक्ष ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पूर्व में ही सिलेक्शन कमेटियों का गठन किया जा चुका है। RCA एडहॉक कमेटी ने जारी किया डोमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर
