AI Course 2025: अब स्कूली छात्र भी कर सकेंगे AI कोर्स, IITs व स्किल इंडिया पर बेहतरीन मौके

आजकल स्टूडेंट्स के बीच AI सर्टिफिकेट कोर्सेज की मांग काफी बढ़ रही है। असल में, एआई के तेजी के विकास के साथ इसमें नौकरी के मौके बढ़े हैं और इस विषय के प्रति स्टूडेंट्स का भी रुझान बढ़ा है। पहले स्नातक छात्रों के बीच एआई कोर्स लोकप्रिय थे, लेकिन अब यह कोर्स स्कूल के छात्रों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एआई कोर्स करके अपनी रचनात्मकता और कौशल को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा ऑनलाइन पोर्टल से भी एआई में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स को करने से न सिर्फ आपको नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे, बल्कि आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल सकती है।आईआईटी मद्रास के कोर्सस्टूडेंट्स के लिए आईआईटी मद्रास ने स्वयं पोर्टल पर एआई पर आधारित पांच ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत की है। इस कोर्स की खासियत यह है कि इन कोर्सेज में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि 25 से 45 दिन तय की गई है।इसे भी पढ़ें: Bihar PMS Scholarship: पढ़ाई का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, PMS स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें आवेदन की पूरी प्रक्रियाआईआईटी हैदराबादअगर आप भी एआई में इंट्रेस्टेड हैं, तो आप आईआईटी हैदराबाद से 12वीं के बाद बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स आपको AI की बारीकियों के बारे में बताएगा। चार साल के इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी संस्थान के साथ अपने कॅरियर की शुरूआत कर सकते हैं।आईआईटी मंडीअगर आप भी एआई के क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाना चाहते हैं। तो आप ग्रेजुएशन के बाद आईआईटी मंडी से डेटा साइंस एंड एआई कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह दो साल का कोर्स चार सेमेस्टर का है। ऐसे में आप भी इस कोर्स में शामिल होकर न सिर्फ आपको एआई तकनीकी से अवगत कराया जाएगा, बल्कि आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स को भी बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।स्किल इंडिया प्लेटफॉर्मअगर आप 12वीं के छात्र हैं और AI कोर्स करना चाहते हैं, तो आप स्वयं पोर्टल के अलावा स्किल इंडिया से से भी AI कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही हार्वर्ड, कोर्सेरा और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कोर्स भी शामिल होते हैं। इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर AI और ML कोर्स भी फ्री में मिलेंगे। साथ ही इन कोर्स को करने के बाद आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
AI Course 2025: अब स्कूली छात्र भी कर सकेंगे AI कोर्स, IITs व स्किल इंडिया पर बेहतरीन मौके
आजकल स्टूडेंट्स के बीच AI सर्टिफिकेट कोर्सेज की मांग काफी बढ़ रही है। असल में, एआई के तेजी के विकास के साथ इसमें नौकरी के मौके बढ़े हैं और इस विषय के प्रति स्टूडेंट्स का भी रुझान बढ़ा है। पहले स्नातक छात्रों के बीच एआई कोर्स लोकप्रिय थे, लेकिन अब यह कोर्स स्कूल के छात्रों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एआई कोर्स करके अपनी रचनात्मकता और कौशल को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा ऑनलाइन पोर्टल से भी एआई में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स को करने से न सिर्फ आपको नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे, बल्कि आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल सकती है।

आईआईटी मद्रास के कोर्स

स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी मद्रास ने स्वयं पोर्टल पर एआई पर आधारित पांच ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत की है। इस कोर्स की खासियत यह है कि इन कोर्सेज में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि 25 से 45 दिन तय की गई है।

इसे भी पढ़ें: Bihar PMS Scholarship: पढ़ाई का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, PMS स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया


आईआईटी हैदराबाद

अगर आप भी एआई में इंट्रेस्टेड हैं, तो आप आईआईटी हैदराबाद से 12वीं के बाद बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स आपको AI की बारीकियों के बारे में बताएगा। चार साल के इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी संस्थान के साथ अपने कॅरियर की शुरूआत कर सकते हैं।

आईआईटी मंडी

अगर आप भी एआई के क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाना चाहते हैं। तो आप ग्रेजुएशन के बाद आईआईटी मंडी से डेटा साइंस एंड एआई कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह दो साल का कोर्स चार सेमेस्टर का है। ऐसे में आप भी इस कोर्स में शामिल होकर न सिर्फ आपको एआई तकनीकी से अवगत कराया जाएगा, बल्कि आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स को भी बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।

स्किल इंडिया प्लेटफॉर्म

अगर आप 12वीं के छात्र हैं और AI कोर्स करना चाहते हैं, तो आप स्वयं पोर्टल के अलावा स्किल इंडिया से से भी AI कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही हार्वर्ड, कोर्सेरा और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कोर्स भी शामिल होते हैं। इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर AI और ML कोर्स भी फ्री में मिलेंगे। साथ ही इन कोर्स को करने के बाद आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।