कुशीनगर में जिस्मफरोशी रैकेट का भंडाफोड़:2 होटलों पर छापेमारी, 16 युवक-युवतियां हिरासत में; होटल सील
कुशीनगर के कसया में होटलों में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया। शुक्रवार की देर शाम कसया पुलिस ने नगर के उत्सव मैरिज हॉल और पर्ल होटल पर एक साथ छापेमारी कर 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने सीओ कसया कुंदन सिंह की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया। छापा मारते ही अफरातफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक होटल संचालक मौके से फरार हो गए। जिन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। छापेमारी कैसे हुई... शुक्रवार देर शाम पुलिस को मिली सूचना के आधार पर टीम ने एनएच-28 किनारे उत्सव मैरिज हॉल में दबिश दी। जहां से 6 युवतियां और 5 युवक पकड़े गए। दूसरी कार्रवाई देवरिया मार्ग स्थित पर्ल होटल में की गई। जहां से 4 युवतियां और 1 युवक को दबोचा। वहीं छापेमारी के बाद नायब तहसीलदार संदीप कुमार की अगुवाई में दोनों होटलों को सील कर दिया गया। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि हमें काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ होटल संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। आज की कार्रवाई इसी की कड़ी है। आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।
