मेरठ में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या:उधार की शराब न देने पर सरेआम सीने में सटाकर मारी गोली
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में रहने वाले कुलदीप उम्र 25 साल पुत्र रामभूल को सीने मे सटाकर गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि मृतक कुलदीप ज्वालागढ़ में देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। आज शुक्रवार देर शाम लगभग 8 बजे के आसपास सलावा गांव की रहने वाला पप्पू उर्फ मामा ठेके पर पहुंचा। पप्पू ने कुलदीप से उधार शराब मांगी। कुलदीप ने शराब उधार देने से इंकार कर दिया। तो गुस्से से तमतमाए पप्पू ने पहले कुलदीप को दुकान से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद सरेआम सीने में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही कुलदीप मौके पर गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी पप्पू मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सरधना थाना पुलिस और सीओ सरधना संजय जायसवाल मौके पर पहुंचे। कुलदीप को पुलिस ने सरधना सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर को अपडेट किया जा रहा है...
