टिहरी में कांवड़ भंडारे को जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त:बुलंदशहर के 3 श्रद्धालुओं की मौत, 18 घायल; 4 साल के बच्चे को पुलिस ने बचाया

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। हर्षिल उत्तरकाशी में कांवड़ भंडारे के लिए जा रहा ट्रक (UP-13-BT-8739) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में बुलंदशहर के सैनियों की बड़ी चौपाल मोहल्ला कास्तवाडा के 21 लोग सवार थे। दुर्घटना में बुलंदशहर के सिकन्दराबाद निवासी विक्की (महेंद्र के पुत्र), सुनील सैनी (मिल चंद के पुत्र) और संजय की मौत हो गई। 18 लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल फकोट और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। नरेंद्रनगर के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे 4 वर्षीय बच्चे नकुल को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। SDRF और स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। घायलों में ईश्वर सैनी (49), अतर सिंह (60), रवि (30), कुलदीप गिरी (35), झम्मन सिंह (70), बनवारी (55), मुकेश मित्तल (59), प्रेम सिंह (50), जुगनू (35), तुषार (17), भजन लाल (45), लेखराज (40), टिंकू (29), मूलचंद (40), राहुल (28), नकुल (4), बिशन (34) और विनीत शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।

Jul 2, 2025 - 14:04
 0
टिहरी में कांवड़ भंडारे को जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त:बुलंदशहर के 3 श्रद्धालुओं की मौत, 18 घायल; 4 साल के बच्चे को पुलिस ने बचाया
उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। हर्षिल उत्तरकाशी में कांवड़ भंडारे के लिए जा रहा ट्रक (UP-13-BT-8739) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में बुलंदशहर के सैनियों की बड़ी चौपाल मोहल्ला कास्तवाडा के 21 लोग सवार थे। दुर्घटना में बुलंदशहर के सिकन्दराबाद निवासी विक्की (महेंद्र के पुत्र), सुनील सैनी (मिल चंद के पुत्र) और संजय की मौत हो गई। 18 लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल फकोट और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। नरेंद्रनगर के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे 4 वर्षीय बच्चे नकुल को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। SDRF और स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। घायलों में ईश्वर सैनी (49), अतर सिंह (60), रवि (30), कुलदीप गिरी (35), झम्मन सिंह (70), बनवारी (55), मुकेश मित्तल (59), प्रेम सिंह (50), जुगनू (35), तुषार (17), भजन लाल (45), लेखराज (40), टिंकू (29), मूलचंद (40), राहुल (28), नकुल (4), बिशन (34) और विनीत शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।