तेज रफ्तार सफारी ने टहलते रिटायर्ड सैन्यकर्मी को मारी टक्कर:मोहनलालगंज में हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोपालखेड़ा पुल के पास तेज रफ्तार सफारी कार ने टहल रहे रिटायर्ड सैन्यकर्मी उमेश कुमार यादव को टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, काले रंग की टाटा सफारी कार (नंबर HR51CQ0363) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उमेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत सीएचसी मोहनलालगंज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार उन्हें कमांड अस्पताल लखनऊ ले गया। वहां डॉक्टरों ने उमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी मंजू यादव ने बताया कि वे मूल रूप से बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के पीपरा कलां लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वे परिवार के साथ मोहनलालगंज के मेघा स्टेट में रह रहे थे। उमेश कुमार सेना से रिटायर होने के बाद यहां रह रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सफारी चालक की तलाश की जा रही है।

Jul 25, 2025 - 22:24
 0
तेज रफ्तार सफारी ने टहलते रिटायर्ड सैन्यकर्मी को मारी टक्कर:मोहनलालगंज में हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोपालखेड़ा पुल के पास तेज रफ्तार सफारी कार ने टहल रहे रिटायर्ड सैन्यकर्मी उमेश कुमार यादव को टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, काले रंग की टाटा सफारी कार (नंबर HR51CQ0363) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उमेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत सीएचसी मोहनलालगंज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार उन्हें कमांड अस्पताल लखनऊ ले गया। वहां डॉक्टरों ने उमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी मंजू यादव ने बताया कि वे मूल रूप से बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के पीपरा कलां लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वे परिवार के साथ मोहनलालगंज के मेघा स्टेट में रह रहे थे। उमेश कुमार सेना से रिटायर होने के बाद यहां रह रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सफारी चालक की तलाश की जा रही है।