मेरठ में किसना के 19वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन:डायमंड-गोल्ड ज्वैलरी ब्रांड में डील करता है किसना, दीवाली के लिए ऑफर्स की घोषणा
डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी ब्रांड किसना ने सोमवार को मेरठ में अपने नए शोरूम का शुभारंभ किया। यह उत्तर प्रदेश का 19वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। शोरूम के शुभारंभ के साथ ही हारी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने त्योहारों के लिए विशेष ऑफर्स की भी घोषणा की। अब एक नजर डालते हैं किसना पर मेरठ में किसना का यह 102वां शो शोरूम है जो हारी कृष्णा ग्रुप का प्रोडक्ट है। घनश्याम ढोलकिया ने बताया कि यह ग्रुप डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी में डील करता है। किसना ब्रांड 2005 में शुरू हुआ था। किसना के डिजाइन उपभोक्ताओं को काफी पसंद आ रहे हैं जिस कारण लगातार एक्सक्लूसिव शोरूम में बढ़ोतरी हो रही है। 25 से ज्यादा स्टेट में किसना अपनी पहुंच बन चुका है। पूरे देश में किसना के सेम प्राइस हैं जो इसकी खास बात है। सोशल वर्क में भी शामिल है किसना घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि हम बिजनेस के साथ-साथ सोशल वर्क में भी विश्वास रखते हैं। समय-समय पर कंपनी की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप, प्लांटेशन जैसे कार्य भी कराए जाते हैं। गरीब परिवारों की मदद के लिए भी किसना ग्रुप हमेशा तैयार रहता है। कृष्ण के डायरेक्टर पराग शाह ने बताया कि अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर ऑफर देना हमारी पहचान है। त्योहारों में भी इसका पूरा लाभ ग्राहकों को मिलेगा। त्योहारों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा फ्रेंचाइजी पार्टनर घनश्याम मित्तल और अर्जुन मित्तल ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर कुछ खास ऑफर लाये गए हैं। इस त्यौहार अपने उपभोक्ताओं को किसना ऐसा प्रोडक्ट देगा जो हर उत्सव पर चमक बिखेरेगा। उन्होंने बताया कि डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75%, गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 25% और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। फीता काटकर किया शोरूम का उद्घाटन इससे पूर्व हारी कृष्णा ग्रुप के प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, पराग शाह, घनश्याम मित्तल और अर्जुन मित्तल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। घोषणा की गई की ग्राहक शॉप एंड विन कैंपेन में भाग लेकर स्कूटर और कार भी जीतने का मौका पा सकता है।
