दीक्षांत समारोह से पहले सीसीएसयू के खिलाफ शहरभर में पोस्टर:पोस्टर में लिखा कुलपति हटाओं, विश्वविद्यालय बचाओं
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। 22 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह से कुछ ही दिन पहले छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ शहरभर में पोस्टर चस्पा कर बड़ा हमला बोला है। इन पोस्टरों में सीधे तौर पर कुलपति और उनके तीन "खास अधिकारियों" से हिसाब मांगा गया है। आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने करोड़ों के घोटाले, मनमानी नियुक्तियाँ और वित्तीय गड़बड़ियों को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता आदेश प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर बड़े वित्तीय घोटालों का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से पारदर्शिता गायब हो चुकी है और उच्च अधिकारी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों और दीवारों पर लगाए गए इन पोस्टरों से हड़कंप मच गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल चुप्पी साधे है, लेकिन छात्रों और सामाजिक संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। दीक्षांत समारोह से ठीक पहले उठे इस विवाद ने विश्वविद्यालय की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
