सिरसा भाजपा कार्यकर्ता की CM विंडो पर नहीं सुनवाई, VIDEO:अधिकारियों ने बिना साइन के बंद की, स्कूल जमीन पर कब्जे का मामला

सिरसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा सीएम विंडो पर डाली शिकायत की सुनवाई नहीं होने पर सरकार एवं प्रशासन के प्रति रोष प्रकट करते हुए का वीडियो वायरल है। भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों ने उसकी न सुनवाई की तो न ही साइन करवाए गए। उससे बिना पूछे ही शिकायत बंद कर दी। इसका भाजपा कार्यकर्ता ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें नाराजगी जाहिर की। कार्यकर्ता ने तीसरी शिकायत सीपी ग्राम साइट पर सीएम विंडो में लगाई है और सीएम नायब सिंह सैनी से गुहार लगाई है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई हो और संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जाए। भाजपा कार्यकर्ता लखविंद्र सिंह का कहना है कि उनके गांव में सरकारी स्कूल की जमीन पर किसी ने कब्जा किया हुआ है। वहां पर कुड़ा डाला जाता है और पशु बांधे जाते हैं। इससे स्कूल की सुंदरता को खराब किया जा रहा है और गंदगी के चलते बच्चों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। इसके लिए उसने मार्च 2025 में पहली सीएम विंडो पर शिकायत लगाई थी। उस पर ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा था कि वह कब्जे को हटवा देंगे और अपनी शिकायत वापस ले लो। इस पर उसने शिकायत वापस ले ली। मगर स्कूल की जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया। वो स्थिति वैसी ही रही। इसलिए दूसरी शिकायत अप्रैल माह में लगाई। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने बिना उससे पूछताछ या साइन या सहमति के उस शिकायत को बंद कर दी। इसलिए अब तीसरी शिकायत सीएम विंडो पर लगाई है और उस अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग है, जिसने बिना जांच या साइन के शिकायत बंद कर दी। जिला आईटी सेल का सदस्य बनाया लखविंद्र सिंह गांव झोरड़नाली के रहने वाले हैं और खुद एक दुकान पर काम करते हैं। पिता मिस्त्री है। लखविंद्र सिंह काफी समय से संघ से जुड़े हुए हैं। अब इसी साल भाजपा में ज्वाइन किया है और उनको भाजपा में जिला आईटी सेल का सदस्य बनाया गया है। अब दोबारा शिकायत की है : सरपंच झोरड़नाली से सरपंच विजय कुमार का कहना है कि लखविंद्र की गांव के स्कूल की जमीन पर कब्जे छुड़वाने के बारे में सीएम विंडो पर शिकायत डाली हुई है। एक बार पहले भी शिकायत की थी। अब दोबारा शिकायत की है। उस पर अधिकारियों से बात की जाएगी।

Sep 18, 2025 - 09:53
 0
सिरसा भाजपा कार्यकर्ता की CM विंडो पर नहीं सुनवाई, VIDEO:अधिकारियों ने बिना साइन के बंद की, स्कूल जमीन पर कब्जे का मामला
सिरसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा सीएम विंडो पर डाली शिकायत की सुनवाई नहीं होने पर सरकार एवं प्रशासन के प्रति रोष प्रकट करते हुए का वीडियो वायरल है। भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों ने उसकी न सुनवाई की तो न ही साइन करवाए गए। उससे बिना पूछे ही शिकायत बंद कर दी। इसका भाजपा कार्यकर्ता ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें नाराजगी जाहिर की। कार्यकर्ता ने तीसरी शिकायत सीपी ग्राम साइट पर सीएम विंडो में लगाई है और सीएम नायब सिंह सैनी से गुहार लगाई है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई हो और संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जाए। भाजपा कार्यकर्ता लखविंद्र सिंह का कहना है कि उनके गांव में सरकारी स्कूल की जमीन पर किसी ने कब्जा किया हुआ है। वहां पर कुड़ा डाला जाता है और पशु बांधे जाते हैं। इससे स्कूल की सुंदरता को खराब किया जा रहा है और गंदगी के चलते बच्चों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। इसके लिए उसने मार्च 2025 में पहली सीएम विंडो पर शिकायत लगाई थी। उस पर ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा था कि वह कब्जे को हटवा देंगे और अपनी शिकायत वापस ले लो। इस पर उसने शिकायत वापस ले ली। मगर स्कूल की जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया। वो स्थिति वैसी ही रही। इसलिए दूसरी शिकायत अप्रैल माह में लगाई। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने बिना उससे पूछताछ या साइन या सहमति के उस शिकायत को बंद कर दी। इसलिए अब तीसरी शिकायत सीएम विंडो पर लगाई है और उस अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग है, जिसने बिना जांच या साइन के शिकायत बंद कर दी। जिला आईटी सेल का सदस्य बनाया लखविंद्र सिंह गांव झोरड़नाली के रहने वाले हैं और खुद एक दुकान पर काम करते हैं। पिता मिस्त्री है। लखविंद्र सिंह काफी समय से संघ से जुड़े हुए हैं। अब इसी साल भाजपा में ज्वाइन किया है और उनको भाजपा में जिला आईटी सेल का सदस्य बनाया गया है। अब दोबारा शिकायत की है : सरपंच झोरड़नाली से सरपंच विजय कुमार का कहना है कि लखविंद्र की गांव के स्कूल की जमीन पर कब्जे छुड़वाने के बारे में सीएम विंडो पर शिकायत डाली हुई है। एक बार पहले भी शिकायत की थी। अब दोबारा शिकायत की है। उस पर अधिकारियों से बात की जाएगी।