फरीदाबाद में प्लास्टिक कूलर फैक्ट्री में आग:शॉर्ट सर्किट से हादसा; दो कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, सामान जला

फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र के सारन इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे SMP नामक प्लास्टिक कूलर बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से कुछ ही पलों में पहली मंजिल पर स्थित गोदाम में रखे प्लास्टिक और कलर के सामान में आग भड़क गई। लपटें इतनी तेज थी कि कारखाने से उठता धुएं दूर तक दिखाई देने लगा। घटना के समय कारखाने में दो कर्मचारी मौजूद थे। गनीमत रही कि दोनों आग लगते ही समय रहते बाहर निकल गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग कारखाने के चौकीदार रामशरण ने बताया कि आग लगते ही वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती चली गईं। इसके बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेडकी तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा सारा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता लगाने में जुटी टीमें मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया, ताकि लपटे फैलकर अन्य फैक्ट्रियों को नुकसान न पहुचाएं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग आग के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।

Aug 14, 2025 - 17:25
 0
फरीदाबाद में प्लास्टिक कूलर फैक्ट्री में आग:शॉर्ट सर्किट से हादसा; दो कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, सामान जला
फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र के सारन इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे SMP नामक प्लास्टिक कूलर बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से कुछ ही पलों में पहली मंजिल पर स्थित गोदाम में रखे प्लास्टिक और कलर के सामान में आग भड़क गई। लपटें इतनी तेज थी कि कारखाने से उठता धुएं दूर तक दिखाई देने लगा। घटना के समय कारखाने में दो कर्मचारी मौजूद थे। गनीमत रही कि दोनों आग लगते ही समय रहते बाहर निकल गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग कारखाने के चौकीदार रामशरण ने बताया कि आग लगते ही वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती चली गईं। इसके बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेडकी तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा सारा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता लगाने में जुटी टीमें मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया, ताकि लपटे फैलकर अन्य फैक्ट्रियों को नुकसान न पहुचाएं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग आग के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।