बिल्हौर में बारिश से गिरा मजदूर का घर:तीन बच्चे मलबे में दबे, ग्रामीणों ने बचाया; परिवार ने मांगी सरकारी मदद
बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर सुधरदेवा गांव में मूसलाधार बारिश के कारण एक किसान का घर ढह गया। घर के मलबे में तीन बच्चे दब गए। ग्रामीणों की तत्काल मदद से तीनों बच्चों अंशिका, शिवानी और अभिजीत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में घर का सारा सामान मलबे में दब गया। घर के मालिक कुंवर बहादुर सिंह एक गरीब किसान हैं। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार सरकारी आवास के लिए आवेदन किया है। कालोनी की सूची में कई बार नाम दर्ज कराया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
