लखनऊ में मौसम साफ निकली तेज धूप:उमस भरी गर्मी बढ़ी, अगले कुछ दिन अच्छी बारिश के आसार नहीं
लखनऊ में तेज धूप निकली है। मौसम साफ है। दिन में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। दिन में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट नहीं जताया है। धूप-छांव के बीच उमस का अहसास सुबह से ही हो रहा। शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा। यह सामान से 1.4 डिग्री का अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 94 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 64 दर्ज की गई। दिन में बारिश का औसत 3.3 मिलीमीटर रहा। फिलहाल बारिश के आसार नहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट को पार करने तथा मानसून के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकने के कारण उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मानसून की सक्रियता कम रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में छिटपुट बारिश को छोड़कर कोई प्रभावी वर्षा होने की संभावना नहीं है। हालांकि, 16 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड सीमा से लगे कुछ जिलों में 1-2 स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लखनऊ में पांच दिनों का संभावित तापमान डिग्री सेल्सियस में दिनांक न्यूनतम अधिकतम 17 अगस्त 35 28 18 अगस्त 32 27 19 अगस्त 32 27 20 अगस्त 31 26 21 अगस्त 32 26
