रेवाड़ी में हैमर से उखाड़ी सड़क:मकानों में आई दरारें, जनस्वास्थ्य विभाग से नहीं ली परमिशन; JE बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
हरियाणा के रेवाड़ी में खासा मोहल्ला में बिना परमिशन के गली को तोड़कर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। जिसके खिलाफ गली के लोग जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिकायत देते हुए कार्य रुकवाने की मांग रखी। खासापुरा मोहल्ला निवासी पवन कुमार ने बताया कि मोहल्ले में मकानों के बीच 3 फीट की गली है। जिसमें बड़े हैमर लाकर गली को तोड़ दिया गया। गली तोड़कर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध तौर पर सीवरेज लाइन दबाई जा रही है। जिससे उनके मकानों में दरार आ गई। गली तोड़ने वालों ने इसके लिए नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग से कोई परमिशन भी नहीं ले रखी थी। अवैध सीवरेज चैंबर बनाया स्थानीय महिला मीना ने बताया कि उनके घर के सामने अवैध तौर पर सीवरेज चैंबर बना दिया गया। कोई व्यक्ति निजी तौर पर ऐसे कैसे कर सकता है। विभाग के अधिकारी भी उसके खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मकानों में दरारें आ गई हैं, आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। नहीं मिला कोई अधिकारी सुशीला ने बताया कि जब वे जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। उन्हें बताया गया कि कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं है। लेकिन एससी कार्यालय में ही मौजूद थे। उन्हें शिकायत डायरी करवाने के लिए बोला गया। उन्होंने शिकायत दे दी है, अगर 2 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो DC के समाधान शिविर में जाएंगें। आवेदन किया लेकिन मंजूरी नहीं- जेई जनस्वास्थ्य विभाग के जेई नवीन यादव ने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने लाइन दबाने के लिए आवेदन तो किया था, लेकिन उसकी फाइल अभी तक पास नहीं हुई थी। पूरे मामले के बारे में वे मौका निरीक्षण करेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
