पानीपत में किसान को डिजिटल अरेस्ट किया:खुद को ईडी अधिकारी बताकर कॉल पर धमकाया, 500 करोड़ के फर्जी लेनदेन का डर दिखाया
पानीपत जिले के समालखा में साइबर ठगों ने एक किसान को वीडियो कॉल पर खुद को ईडी अधिकारी बताकर 9 घंटे तक परेशान किया। सुबह साढ़े 11 बजे वार्ड नंबर 2 भापरा निवासी किसान प्रवेश के मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को दिल्ली के दरियागंज थाने से ईडी का अधिकारी बताया। उन्होंने किसान को थाने का दृश्य भी दिखाया। आरोपियों ने किसान के बैंक खाते में 500 करोड़ रुपए के फर्जी लेनदेन का डर दिखाया। उन्होंने किसान से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खातों की जानकारी मांगी। यहां तक कि उसका वजन भी पूछा। कमरे में ही रहने को मजबूर किया ठगों ने किसान को धमकाया कि वह इस बारे में किसी को न बताए। उन्होंने कहा कि उसके घर के 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस तैनात है। किसान को डिजिटल अरेस्ट कर अपने कमरे में ही रहने को मजबूर किया गया। जब वह लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे। परिजनों की सूचना पर समालखा चौकी पुलिस ने आकर कॉल डिस्कनेक्ट करवाई। शुरू में पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। डीएसपी नरेंद्र कादियान के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस हरकत में आई। अब मामला साइबर हेल्प डेस्क को भेज दिया गया है। किसान के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हुई है।
